ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगारौतिया जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग

रौतिया जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग

रौतिया जाति को सरकार एसटी का दर्जा जल्द प्रदान करे। रौतिया समाज आदिकाल से झारखंड में रहते आ रहे हैं तथा समाज का रीति रिवाज आदिवासी समाज से मिलता जुलता है। उक्तें पाकरटांड़ प्रखंड के आसनबेड़ा में आयोजित...

रौतिया जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग
Center,RanchiMon, 22 May 2017 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

रौतिया जाति को सरकार एसटी का दर्जा जल्द प्रदान करे। रौतिया समाज आदिकाल से झारखंड में रहते आ रहे हैं तथा समाज का रीति रिवाज आदिवासी समाज से मिलता जुलता है। उक्तें पाकरटांड़ प्रखंड के आसनबेड़ा में आयोजित अखिल भातरीय रौतिया समाज का टकबा क्षेत्रिय समिति के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केन्द्रीय अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने कही। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि हक और अधिकार पाने के लिए समाज के लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है। कहा कि साजिश के तहत रौतिया समाज को एसटी की सूची से हटा दिया गया है। कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष लालदेव सिंह ने भी संबोधित किया। साथ ही सम्मेलन में रौतिया समाज के राजनीति, सामाजिक, आर्थिक, रोजगार आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने शहीद बख्तर साय और मुंडल सिंह की तस्वीर पर मल्यापर्ण कर किया गया। सम्मेलन के सफल आयोजन में अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, सचिव धन सिंह, कोषाध्यक्ष रेव प्रसाद सिंह, रमेश्वर सिंह, ओधो पहान, कृष्णा सिंह, कृष्णा सिंह, रेवप्रसाद सिंह, चमन सिंह, मलार सिंह, शंकर सिंह आदि का योगदान अहम रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें