ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Nationalknow the importance of akhand jyoti

नवरात्र में क्यों जलाते है अखंड ज्योत, जानें 

चैत्र नवरात्र का अपना अलग महत्व है। पूरे साल में चार नवरात्र मनाए जाते हैं ज‌िनमें दो गुप्त नवरात्र सह‌ित शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र शाम‌िल हैं। नवरात्र के नौ द‌िनों में

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 01:57 PM

चैत्र नवरात्र का अपना अलग महत्व है। पूरे साल में चार नवरात्र मनाए जाते हैं ज‌िनमें दो गुप्त नवरात्र सह‌ित शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र शाम‌िल हैं। नवरात्र के नौ द‌िनों में लोग व्रत रख अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान से वरदान मांगते हैं। इस दौरान व्रत रखने वाले  अखंड ज्योत जलाते है। लेकिन क्या आपको पता है इसे क्यों जलाया जाता है। 

नवरात्र में क्यों जलाते है अखंड ज्योत, जानें 1 / 2

नवरात्र में क्यों जलाते है अखंड ज्योत, जानें 

1. कहा जाता है कि नवरात्र के दौरान अखंड ज्योति रखने से घर में सुख-समृद्धि का निवास होता है।

2. घर में अखंड ज्योति रखने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

3. वहीं  नवरात्र में दीपक जलाए रखने से घर-परिवार में सुख-शांति एवं पितृ शांति रहती है।

4. शनि के कुप्रभाव से मुक्ति के लिए तिल्ली के तेल की अखंड जोत जलाई जाती है।   

पढ़े : नवरात्रि पर अखंड ज्योति का संकल्प लेने से पहले जान लें कुछ बातें

नवरात्र में क्यों जलाते है अखंड ज्योत, जानें 2 / 2

नवरात्र में क्यों जलाते है अखंड ज्योत, जानें