ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशVIDEO: जब वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाने पर धौनी ने धवन को रोका था और...

VIDEO: जब वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाने पर धौनी ने धवन को रोका था और...

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 03:39 PM

धौनी और विराट की कप्तानी में बड़ा अंतर

अपनी कप्तानी के दौरान महेंद्र सिंह धौनी ने ऐसा बहुत कुछ किया है, जो मिसाल बन गया हो। धौनी ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने अपने अग्रेशन से नहीं बल्कि कूलनेस से विरोधी टीम के होश उड़ाए हैं। सोमवार को धौनी के होमटाउन रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में एक ऐसी घटना हुई, जिसने धौनी कप्तानी की याद ताजा करा दी। 2013 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी, तो एक वनडे मैच में शिखर धवन और सुरेश रैना ने शेन वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद धौनी ने जो किया था वो दुनिया भर के कप्तानों के लिए एक मिसाल बन गई थी।

मौजूदा टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट से ही दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू है, खासकर दोनों कप्तानों के बीच। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच मैदान से बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी एक अलग तरह की जंग जारी है। रांची टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लगा बैठे। इस चोट के चलते वो करीब डेढ़ दिन के खेल से बाहर रहे।

VIDEO: मैक्सी-स्मिथ ने खेलभावना को पहुंचाई चोट, विराट का उड़ाया मजाक

ICC TEST RANKING: जडेजा बने नंबर-1, पुजारा ने विराट को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने विराट की चोट का मजाक उड़ाया। आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या हुआ रांची टेस्ट में...

VIDEO: जब वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाने पर धौनी ने धवन को रोका था और...1 / 3

VIDEO: जब वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाने पर धौनी ने धवन को रोका था और...

मैक्सवेल और स्मिथ ने उड़ाया विराट की चोट का मजाक

विराट बल्लेबाजी के लिए आए तो पहले ग्लेन मैक्सवेल ने और फिर कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनकी चोट की नकल उतारकर उनका मजाक उड़ाया। विराट के शॉट को चौके से रोकने के बाद मैक्सवेल अपना कंधा पकड़े नजर आए तो विराट को आउट करने के बाद स्मिथ ने भी ऐसी ही हरकत की। एक कप्तान के तौर पर स्मिथ की यह हरकत शर्मनाक थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान डेविड वॉर्नर के आउट होते ही विराट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्हीं की भाषा में जवाब दे डाला। बस इस किस्से के साथ ही धौनी का 2013 वाला किस्सा भी ताजा हो गया। आगे की स्लाइड में पढ़ें और देखें 2013 में क्या हुआ था...

VIDEO: जब वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाने पर धौनी ने धवन को रोका था और...2 / 3

VIDEO: जब वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाने पर धौनी ने धवन को रोका था और...

VIDEO: जब धौनी ने रैना और धवन को कहा 'रहने दो...'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जा रहा था। शेन वॉटसन के पैर में चोट लगी थी और इसके बावजूद वो बल्लेबाजी के लिए उतरे। फील्डिंग के दौरान पहले तो सुरेश रैना ने और फिर शिखर धवन ने वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाया था। कप्तान धौनी ने तब दोनों ही खिलाड़ियों को ऐसा करने से मना किया था। धौनी की कप्तानी में और विराट की कप्तानी में जमीन आसमान का फर्क है और इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि धौनी कितने अलग तरह के कप्तान रहे हैं। देखें वीडियो-