ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशइस वजह से सोनू निगम 'अनाकरकली' को नहीं कह सकें ना!

इस वजह से सोनू निगम 'अनाकरकली' को नहीं कह सकें ना!

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 09:43 PM

स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनाकरली ऑफ आरा' इसी शुक्रवार रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक देसी गायिका के जीवन संघर्ष पर आधारित है। अब जाहिर सी बात है एक म्यूजिकल फिल्म के निर्माण में उसके संगीत पर खास मेहनत की गई होगी। फिल्म में जहां अनारकली अपने गानों से आपको झुमाती नजर आएगी तो कई गानों के जरिये आपको भावुक भी कर देगी।

इन्हीं गानों में से एक गाना है, 'मन बेकैद हुआ...।' सोनू निगम की आवाज में गाया गया यह गाना आपके दिल को छू जाएगा। प्रशांत इंगोले के इस गाने में सोनू निगम की आवाज गाने को काफी दमदार बना रही है। लेकिन, शायद आपको पता नहीं इस गाने के साथ ही इससे जुड़ी कहानी भी काफी दिलचस्प है।  

VIDEO: स्वरा भास्कर ने कहा, आरा की अनारकली चरित्रहीन है तो...

अगली स्लाइड में पढ़ें, क्या है इस गाने की कहानी और सोनू निगम इस गाने के लिए क्यों नहीं कह पाए ना

इस वजह से सोनू निगम 'अनाकरकली' को नहीं कह सकें ना!
1 / 3

इस वजह से सोनू निगम 'अनाकरकली' को नहीं कह सकें ना!

फिल्म के निर्देशक ने अपने फेसबुक पर इससे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी शेयर की है। उन्होंने लिखा है, 'अनारकली का एक बहुत ही नाजुक क्षण था, जिसमें चुप्पी ज़्यादा थी। पटकथा के हिसाब से तो वह सही थी, लेकिन फिल्म की पूरी बुनावट के बीच यह चुप्पी खल रही थी। कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए कि कहानी की गति भी बनी रहे और मामला संवेदना के अतिरेक में जाने से बच भी जाए।' 

Exclusive Video: छेड़छाड़ से बचने के लिए तापसी का फॉर्मूला

उन्होंने आगे लिखा है, 'एक दिन अचानक हमारे संगीतकार रोहित शर्मा ने सुझाव दिया कि एक धुन उनके पास है, जो इस पूरे दृश्य को एक नया अर्थ दे सकती है। अपनी खुद की आवाज में उसका एक स्क्रैच भी उनके पास था। उन्होंने सुनाया, तो बस मुझे लगा कि यह गीत अब अनारकली की संपति है और इसे हमसे कोई छीन नहीं सकता।'

अविनाश बताते हैं, 'हालांकि सफर इतना आसान भी नहीं था। सोनू निगम को जब इसका स्क्रैच भेजा गया, तो वह फौरन गाने के लिए तैयार हो गये। जिस दिन रिकॉर्डिंग थी और सोनू निगम स्टूडियो के लिए घर से निकलने ही वाले थे, ठीक उसी वक्त कुछ ऐसे आंतरिक संघर्ष हुए कि रिकॉर्डिंग कैंसिल कर दी गयी। फिर लगभग हफ्ते भर बाद मामला सुलझा और दुबारा सोनू निगम से रिक्वेस्ट की गयी, तो उन्होंने कहा कि गाना ही ऐसा है यार कि चाहूं तो भी मना नहीं कर सकता और रिकॉर्डिंग के बाद उन्होंने कहा कि बरसों बाद ऐसा गाना मिला है, जो रूह तक पहुंची है।

रणवीर सिंह के चेहरे पर आई चोट, सर्जरी की नौबत!

बहरहाल, इसके गीतकार प्रशांत इंगोले से हमारा परिचय हुआ, जो तब तक बाजीराव मस्तानी और रेस की वजह से काफी चर्चा में आ चुके थे। ये परिचय इस गीत की यात्रा के क्रम में प्रगाढ़ दोस्ती में बदल गयी। वे बहुत अच्छे कुक भी हैं। पुणे के रहने वाले हैं और रोमन में हिंदी लिखते हैं। उनका संघर्ष मेरे संघर्ष से बहुत कुछ मिलता जुलता है।
तो हमारी फिल्म को यह बेहतरीन गीत सौंपने के लिए मैं एक साथ रोहित शर्मा, प्रशांत इंगोले और सोनू निगम का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही इश्क वाला आदाब भी।'

इस वजह से सोनू निगम 'अनाकरकली' को नहीं कह सकें ना!
2 / 3

इस वजह से सोनू निगम 'अनाकरकली' को नहीं कह सकें ना!

आगे की स्लाइड में सुनें, अनारकली ऑफ आरा के गीत

 

इस वजह से सोनू निगम 'अनाकरकली' को नहीं कह सकें ना!
3 / 3

इस वजह से सोनू निगम 'अनाकरकली' को नहीं कह सकें ना!