ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!

आज के समय में कई टेलिकॉम कंपनियां फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं। इसके साथ ये शर्त जरूर होती है कि आपको उनका डाटा पैक खरीदना पड़ता है। लेकिन अब आप स्मार्टफोन में एक ऐप डाउनलोड करके जिंदगी

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 02:36 PM

आज के समय में कई टेलिकॉम कंपनियां फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं। इसके साथ ये शर्त जरूर होती है कि आपको उनका डाटा पैक खरीदना पड़ता है। लेकिन अब आप स्मार्टफोन में एक ऐप डाउनलोड करके जिंदगीभर मुफ्त में बातचीत कर सकते हैं। हालांकि, इस ऐप के माध्यम से सौ मीटर की रेंज तक ही कॉलिंग की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें: नए रंग में लॉन्च हुए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस

ब्लूटूथ से काम करने वाली इस ऐप का नाम 'ब्लूटूथ वॉकी टॉकी' है। एंड्रायड यूजर्स इस ऐप को मुफ्त में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपके स्मार्टफोन को वॉकी टॉकी की तरह बना देती है। प्ले स्टोर पर अभी तक यह पांच लाख से अधिक बार डाउनलोड की जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें: नया एंड्रॉयड: नॉगट नहीं अब '0' , जानें कैसे होंगे फीचर

'ब्लूटूथ वॉकी टॉकी' ऐप के जरिए से यूजर्स सौ मीटर के दायरे में आसानी से बात कर सकते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे बात करने वाले 50 मीटर से दूर जाते जाएंगे, कॉल में थोड़ी बहुत डिस्टरबेंस आने लगती है। 'अगली स्लाइड में जानें, कैसे काम करेगी यह ऐप'

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!1 / 4

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!

ऐसे यह ऐप करती है काम 

स्मार्टफोन को वॉकी टॉकी बनाने वाली इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स को प्ले स्टोर में जाकर 'ब्लूटूथ वॉकी टॉकी' नामक एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। 

-ऐप को इंस्टॉल करने के बाद जब इसे खोलेंगे तो ऊपरी हिस्से में वाई-फाई का सिंबल नजर आएगा। आपको जिन दो स्मार्टफोन्स से बात करनी है, दोनों में ये ऐप को इंस्टॉल करना होगा। 

-अब दोनों स्मार्टफोन्स में ब्लूटूथ ऑन करें और दोनों को आपस में ब्लूटूथ से जोड़ लें। इसके बाद ऐप पर आपको दूसरे स्मार्टफोन का ब्लूटूथ नाम दिखने लगेगा। अगली स्लाइड में पढ़ें, अन्य स्टेप्स

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!2 / 4

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!

इसके बाद जिसपर बात करनी है, उस ब्लूटूथ डिवाइस के नाम को टैप करना होगा और फिर कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। बता दें कि जैसे ही अगला फोन उठाएगा, स्क्रीन पर उसके ब्लूटूथ डिवाइस नाम पर हरे रंग की लाइन दिखने लगेगी। 

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!3 / 4

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!

स्पीकर और म्यूट ऑप्शन भी मिलेंगे

कॉल को यूजर के लिए और बेहतर बनाने के लिए उसमें स्पीकर और म्यूट के भी ऑप्शन दिए गए हैं। इससे यूजर एक सामान्य कॉल की तरह स्पीकर पर बात कर सकता है।  

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!4 / 4

मुफ्त में बात: स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें ये ऐप, जिंदगीभर होगी कॉल फ्री!