ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपाक ने हाफिज सईद के हथियार लाइसेंस रद्द किए

पाक ने हाफिज सईद के हथियार लाइसेंस रद्द किए

पाकिस्तान ने लश्कर ए तैयबा सरगना हाफिज सईद और उसके अंगरक्षकों के 44 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इस फैसले के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। इन हथियारों को जब्त किया...

पाक ने हाफिज सईद के हथियार लाइसेंस रद्द किए
एजेंसीWed, 22 Feb 2017 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने लश्कर ए तैयबा सरगना हाफिज सईद और उसके अंगरक्षकों के 44 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इस फैसले के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। इन हथियारों को जब्त किया जाएगा।

 पंजाब प्रांत ने कहा कि यह निर्णय हाफिज के गुट जमात उद दावा और फलह ए इंसानियत के खिलाफ केंद्र सरकार के कदमों के अनुरूप है। आतंकरोधी कानून के तहत इन दोनों गुटों पर पहले ही छह माह की पाबंदी लगा दी गई है। 30 जनवरी को नवाज शरीफ सरकार ने हाफिज समेत पांच आतंकियों को 90 दिनों के लिए नजरबंद कर दिया था। हालांकि हाफिज तहरीक ए जम्मू एंड कश्मीर नामक नए गुट के जरिए बेरोकटोक गतिविधियां चला रहा है।  

पंजाब सरकार ने कहा कि हाफिज के संगठन ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जो देश की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें