ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगुरुद्वारा चुनाव में 45.77% मतदान

गुरुद्वारा चुनाव में 45.77% मतदान

राजधानी में रविवार को हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव कुल 45.77 फीसदी मतदान हुआ। यह 2013 में हुए चुनावों की तुलना में 3.31 फीसदी अधिक है। पिछले चुनावों में कुल 42.45 फीसदी वोट ही पड़े...

गुरुद्वारा चुनाव में 45.77% मतदान
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में रविवार को हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव कुल 45.77 फीसदी मतदान हुआ। यह 2013 में हुए चुनावों की तुलना में 3.31 फीसदी अधिक है। पिछले चुनावों में कुल 42.45 फीसदी वोट ही पड़े थे। 

इस बार सर्वाधिक 65.98% मतदान वार्ड नंबर सात (त्रिनगर) में हुआ। वहीं सबसे कम 26.14% वोट वार्ड नंबर 26 (संतगढ़) में पड़े। मतदान की गति सुबह काफी धीमी रही। सुबह 9 बजे तक मात्र 3% लोगों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 1 बजे तक 20% लोगों ने वोट डाले जबकि 3 बजे तक 35% वोट पड़े। इस बार चुनावों में किसी भी इलाके में किसी प्रकार की कोर्ई हिंसा नहीं हुई। 

वार्ड नंबर 2 (स्वरूप नगर ) में फर्जी वोट डालने के प्रयास में 11 लोग पकड़े गए। कुछ मतदाता वोट डालने पहुंचे तो पता चला की उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। समय पर उन्होंने जानकारी उपलब्ध नहीं करायी थी।
 
गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय की ओर से बनाई की मतदाता सूची में 61 फीसदी वोटरों के फोटो लगे हुए थे। बाकी को पहचान पत्र दिखाने पर वोट डालने दिया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें