ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकेजरी मानहानि केस में 21 मार्च को पेश हों

केजरी मानहानि केस में 21 मार्च को पेश हों

पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को डीडीसीए एवं चेतन चौहान द्वारा दायर  आपराधिक मानहानि मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने को कहा है। कोर्ट इस दिन नोटिस का प्रारूप तय करने...

केजरी मानहानि केस में 21 मार्च को पेश हों
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Feb 2017 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को डीडीसीए एवं चेतन चौहान द्वारा दायर  आपराधिक मानहानि मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने को कहा है। कोर्ट इस दिन नोटिस का प्रारूप तय करने के मुददे पर जिरह भी सुनेगी।    

इससे पहले केजरीवाल की तरफ से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को सुनवाई पर पेशी से छूट की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। इस मामले में अदालत केजरीवाल के साथ आरोपी के रुप में तलब किए गए भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद को पहले ही जमानत प्रदान कर चुकी है। 

 क्या है मामला :  केजरीवाल ने एक  साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि वित्तीय हेरफेर के अलावा डीडीसीए में एक देह व्यापार गिरोह सहित कई बड़ी कारगुजारियां हो रही हैं। आजाद पर आरोप है कि उन्होंने सीएम के आरोपों का समर्थन किया  और दावा किया कि उन्होंने 2007 में ऐसा ही मुददा उठाया था।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें