ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशब्रिटेन में संसद के बाहर आईएस ने हमला कराया

ब्रिटेन में संसद के बाहर आईएस ने हमला कराया

आतंकी संगठन आईएस ने ब्रिटेन की संसद के बाहर बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना में हमलावर और एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग मारे गए और 29 अन्य घायल  हो गए। उधर, लंदन पुलिस ने हमलावर की...

ब्रिटेन में संसद के बाहर आईएस ने हमला कराया
एजेंसीFri, 24 Mar 2017 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

आतंकी संगठन आईएस ने ब्रिटेन की संसद के बाहर बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना में हमलावर और एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग मारे गए और 29 अन्य घायल  हो गए। उधर, लंदन पुलिस ने हमलावर की पहचान ब्रिटेन निवासी 52 वर्षीय खालिद मसूद के रूप में की है। 

आईएस की ऑनलाइन समाचार एजेंसी अमाक ने गुरुवार को कहा कि आईएस के एक लड़ाके ने संसद पर हमले को अंजाम दिया। हालांकि, संगठन ने हमले की रणनीति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया। संगठन के मुताबिक, लड़ाके को अमेरिका और उसके मित्र देशों के नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने को कहा गया था। 
ताबड़तोड़ छापेमारी : लंदन पुलिस और खुफिया एजेंसी एमआई-5 ने बुधवार रात आठ स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। 
  रडार पर था हमलावर    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें