ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशयूपी : तीसरे चरण में खूब बरसे वोट

यूपी : तीसरे चरण में खूब बरसे वोट

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को जमकर वोटिंग हुई। मतदाताओं के उत्साह ने आखिरकार पिछले विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया।  राज्य के 12 जिलों की 69 सीटों पर रविवार को 61.16 फीसदी...

यूपी : तीसरे चरण में खूब बरसे वोट
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Feb 2017 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को जमकर वोटिंग हुई। मतदाताओं के उत्साह ने आखिरकार पिछले विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया।  राज्य के 12 जिलों की 69 सीटों पर रविवार को 61.16 फीसदी मतदान हुआ।

वर्ष 2012 के तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में कुल 59.96 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इन जिलों में कुल 58.43 फीसदी वोट पड़े थे। 

छिटपुट वारदातें: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के अनुसार तीसरे चरण में भी मतदान शांतिपूर्ण रहा। छिटपुट झड़पों को छोड़कर कहीं कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।

इन जिलों में डाले गए वोट : लखनऊ के अलावा औरैया, कन्नौज, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मैनपुरी व इटावा में मतदान हुआ।  मतदान शुरू में धीमा रहा मगर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान तेज होता गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें