ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशचूरन वाले नोटों पर रिपोर्ट मांगी

चूरन वाले नोटों पर रिपोर्ट मांगी

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली के संगम विहार में एसबीआई के एटीएम से निकले चूरन वाले नोटों पर रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय पुलिस की जांच रिपोर्ट मिलने पर अगला कदम उठाएगा। ‘हिन्दुस्तान’...

चूरन वाले नोटों पर रिपोर्ट मांगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली के संगम विहार में एसबीआई के एटीएम से निकले चूरन वाले नोटों पर रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय पुलिस की जांच रिपोर्ट मिलने पर अगला कदम उठाएगा। ‘हिन्दुस्तान’ ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया था। 

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने इस मामले में संबंधित थाना क्षेत्र के शीर्ष पुलिस अधिकारी से बात की है। मंत्रालय को पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। वह इसके बाद ही वित्तीय खुफिया विभाग के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आगे की कार्यवाही करेगा। 

वहीं दूसरी ओर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम के फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने मशीन में रुपये डालने वाले आखिरी व्यक्ति की पहचान की है। 6 फरवरी को एक व्यक्ति को एटीएम से चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखे 2000 के चार नोट मिले थे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें