ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशदिल्ली-एनसीआर में दो दिन बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश हुई। पालम इलाके में 9.6 मिलीमीटर जबकि सफदरजंग इलाके में 2.4 मिलीमीटर बारिश  हुई। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव तथा हरियाणा-पंजाब में कम दबाव का...

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन बारिश के आसार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Mar 2017 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश हुई। पालम इलाके में 9.6 मिलीमीटर जबकि सफदरजंग इलाके में 2.4 मिलीमीटर बारिश  हुई। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव तथा हरियाणा-पंजाब में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दिल्ली में अगले दो दिन बारिश के आसार हैं।

राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम पारा 14.6 डिग्री रहा। हवा में आद्र्रता का अधिकतम स्तर 96 फीसदी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश हो रही है। 15 मार्च तक दिल्ली में बहुत ज्यादा गर्मी रहने की संभावना नहीं है। बारिश के बाद पारे में कुछ कमी आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें