ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद -बिजली गुल, पानी भी नहीं, कई इलाकों में जाम

-बिजली गुल, पानी भी नहीं, कई इलाकों में जाम

आंधी और तेज बारिश के कारण रविवार शाम से लेकर सोमवार तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। शहर में 50 से ज्यादा स्थानों पर बिजली के फॉल्ट हुए। इसकी वजह से पानी का संकट भी गहरा गया। सड़कों पर...

-बिजली गुल, पानी भी नहीं, कई इलाकों में जाम
Center,DelhiMon, 22 May 2017 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

आंधी और तेज बारिश के कारण रविवार शाम से लेकर सोमवार तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। शहर में 50 से ज्यादा स्थानों पर बिजली के फॉल्ट हुए। इसकी वजह से पानी का संकट भी गहरा गया। सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से यातायात व्यवस्था बिगड़ गई और जाम की स्थिति बनी रही। वहीं हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दी। तेज आंधी और बरसात के कारण रविवार शाम शहर में 50 से ज्यादा स्थानों पर बिजली के फाल्ट हुए। इससे घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। विद्युत निगम के कर्मचारी देर रात तक व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे। देर रात तक शहर कुछ फीडरों को छोड़ बाकी सभी चालू कर दिए गए। जिन स्थानों पर बिजली के तारों पर खंभे या पेड़ गिर गए, वहां सोमवार को मरम्मत का काम शुरू किया गया। विद्युत निगम के अधिकारियों के मुताबिक शाहपुर, दुहाई, मोरटी, भोवापुर और राजनगर एक्सटेशन के कुछ भाग में विद्युत आपूर्ति देर रात बहाल हो गई। नूरनगर सिहानी क्षेत्र में आंधी के कारण टूटे तारों को ठीक कर दोपहर 12 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। सोमवार सुबह 11:30 बजे राकेश मार्ग 33केवी सब स्टेशन में दिक्कत हो गई। इसके कारण पंचवटी और दौलतपुरा क्षेत्र की बिजली दोपहर तीन बजे तक बंद रही। शाम चार बजे सुदामापुरी की 33 केवी की लाइन में फाल्ट आ गया। इससे विजयनगर क्षेत्र में शाम सात बजे तक बिजली गुल रही। विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर एसके गुप्ता ने बताया कि आंधी के कारण आई दिक्कतों को रविवार देर रात तक दूर कर दिया गया था। सोमवार दिन में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद कुछ छोटे फाल्ट आए, जिन्हें लगातार ठीक किया जा रहा है। पांच स्थानों से नहीं हो सकी पानी की सप्लाई तूफान का असर नगर निगम के नकलूपों पर भी पड़ा। चार स्थानों पर नलकूप के तार टूट गए। नगर निगम जलकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टीला मोड़, साईं उपवन, कैला भट्टा, विजयनगर व नेहरूनगर नलकूप पर दिक्कत हुई और आपूर्ति नहीं हो सकी। सोमवार को इन सभी नकलूपों के कनेक्शनों को दुरुस्त कराने के बाद चलाया गया। इन पांच नलकूप से 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। कई स्थानों पर जलभराव बरसात के कारण कई स्थानों पर जलभराव भी हुआ। छोटे नालों की सफाई के कारण पानी ज्यादा देर तक नहीं ठहर पाया, लेकिन निगम ने बड़े नालों की ओर अभी ध्यान नहीं दिया है। अभी शहर के 57 बड़े नालों की सफाई के टेंडर नहीं खुले हैं। निगम अधिकारियों का दावा है कि यह नाले 15 जून तक साफ करा दिए जाएंगे। अगले सप्ताह इस नालों के टेंडर खुलेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके यादव का कहना है कि इस बार नालों की सफाई का काम एक माह पहले से जारी है। मानसून से पहले सभी बड़े व छोटे नाले साफ करा दिए जाएंगे। दो प्रमुख चौराहों पर लालबत्ती खराब होने से जाम बारिश व आंधी के बाद दो प्रमुख चौराहे राजनगर एक्सटेंशन और हापुड़ चुंगी की लालबत्ती खराब हो गई। इससे रविवार शाम और सोमवार सुबह के वक्त जाम लग गया। दोनों चौराहों पर अतिरिक्त पुलिकर्मियों की तैनाती की गई और पुलिसकर्मियों ने यातायात का संचालन किया। वर्तमान में शहर में मात्र चार लालबत्ती ही काम कर रही हैं। इनमें भी दो बारिश के चलते खराब हो गए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश तिवारी का कहना है कि हमलोगों ने कई बार नगर निगम को ट्रैफिक लाइट ठीक करने के लिए पत्र भेजा है, लेकिन अब तक ठीक नहीं हुई। अब शहर में मात्र दो लालबत्ती काम कर रही है। मेरठ रोड और एनएच-24 पर लगा जाम मेरठ रोड और एनएच-24 पर सोमवार सुबह जाम लग गया। मेरठ रोड पर मोरटा के पास एक ट्रक के खराब होने और सड़क के किनारे पानी भरने से पीक आवर में जाम लग गया। इस कारण राजनगर एक्सटेंशन से लेकर अन्य स्थानों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एनएच-24 पर भी सुबह से ही वाहनों का दबाव अधिक था और लोग जाम में फंस रहे थे। कई लोगों ने ट्वीट कर और 100 नंबर पर फोन कर जाम लगने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर ट्रैमो पहुंची और कई स्थानों पर जाम सामान्य किया। सबसे अधिक परेशानी मेरठ रोड, राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ तिराहा, लालकुआं, हापुड़ चुंगी, विजयनगर बाइपास, घंटाघर के आसपास हुई। बारिश ने गर्मी से दी राहत, मौसम हुआ सुहाना -24 घंटे से पारा 10 से 12 डिग्री गिरा गाजियाबाद। पिछले 24 घंटे में बरसात के कारण लोगों की गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को दिनभर मौसम सुहाना रहा। शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का दावा है कि अगले दो दिनों में मौसम फिर से करवट लेगा व पारा चढ़ेगा। पिछले सप्ताह गर्मी ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिलहाल पारा 43 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 30 से 32 डिग्री सेल्सियम पर आ गया। रविवार दोपहर यहां पारा 42 डिग्री पहुंच चुका था वहीं सोमवार की दोपहर यह 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया। गर्मी से राहत के बाद सोमवार शाम शहर के प्रमुख बाजार और मॉल में चहल-पहल ज्यादा रही। शहर के गौर व ऑप्युलेंट मॉल में और दिनों के ज्यादा भीड़ रही। आसपास के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मॉल व प्रमुख बाजारों में मौसम घूमते दिखाई दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें