ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रितू ने जीते तीन रजत पदक

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रितू ने जीते तीन रजत पदक

पंजाब के लुधियाना में 15 से 19 मई तक ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें गाजियाबाद की रितु राय ने तीन रजत पदक जीतकर गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। साथ ही प्रतियोगिता...

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रितू ने जीते तीन रजत पदक
Center,DelhiMon, 22 May 2017 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के लुधियाना में 15 से 19 मई तक ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें गाजियाबाद की रितु राय ने तीन रजत पदक जीतकर गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। साथ ही प्रतियोगिता में उपविजेता रहने के कारण रितु का चयन इंदौर में होने वाली सीरीज सेवन प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराई प्रतियोगिता में रितु का शानदार प्रदर्शन रहा। रितु राय ने प्रतियोगिता के एकल अंडर-16 और 18 और युगल के अंडर-18 में रजत पदक जीता है। रितु ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वह फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं। हालांकि फाइनल में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को पूरी टक्कर दी। रितु राय अंडर 16 आयु वर्ग के फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी अनुष्का शर्मा से 2-6, 6-3, 5-7 से हार गईं। वहीं रितु अंडर-18 के फाइनल में सारा देव से 3-6, 4-6 से हारीं। युगल वर्ग के अंडर-18 फाइनल में रितु राय और निकीता की जोड़ी प्रतिद्वंद्वी सारा देव, सिमरन प्रितम से 2-6, 3-6 अंक से हार गई। रितु राय तीनों फाइनल मैचों में हार गईं, लेकिन उन्होंने तीन रजत पदक पर कब्जा जमा लिया। रितु बताती हैं कि फाइनल में तीनों मैच हारने का दुख है, लेकिन पूरी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। वह अब आगामी प्रतियोगिता की तैयारी करेंगी। पहले भी जीत चुकी हैं पदक रितु राय ने पहले भी कई राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिताओं के अंडर-16 और 18 में पदक जीते हैं। उनके पिता मनोज कुमार राय बताते हैं कि रितु ने अभी तक 15 से ज्यादा पदक अपने नाम किए हैं। इसमें रजत व स्वर्ण पदक सबसे ज्यादा है। वह बताते हैं कि रितु इंदौर में होने वाली प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटेगी। चार साल से कर रहीं अभ्यास रितु के पिता नंदग्राम निवासी होमगार्ड मनोज कुमार राय ने बताया कि रितु पिछले चार साल से अभ्यास कर रही है। साथ ही वह पिछले दो साल से विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है। इसी दौरान उसने कई पदक जीते हैं। वह बताते हैं कि गाजियाबाद में कोई भी टेनिस अभ्यास की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में वह दिल्ली में अभ्यास करती है। उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से बनारस के रहने वाले हैं, लेकिन बेटी की खेल भावना देखकर उन्होंने गाजियाबाद ट्रांसफर कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें