ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRवेब वर्क ने शाहरुख की रईस के प्रमोशन में दिए थे एक करोड़ रुपये

वेब वर्क ने शाहरुख की रईस के प्रमोशन में दिए थे एक करोड़ रुपये

‘लाइक’ के नाम पर वेब वर्क कंपनी के मालिक अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा ने 40 हजार लोगों के साथ 260 करोड़ रुपये की ठगी की है। इसी धनराशि में से उन्होंने एक करोड़ रुपये रईस फिल्म के प्रमोशन

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Feb 2017 05:12 PM

‘लाइक’ के नाम पर वेब वर्क कंपनी के मालिक अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा ने 40 हजार लोगों के साथ 260 करोड़ रुपये की ठगी की है। इसी धनराशि में से उन्होंने एक करोड़ रुपये रईस फिल्म के प्रमोशन में खर्च किए हैं। जबकि 1.15 करोड़ रुपये फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर खर्च किए गए। सुपरस्टार शाहरुख खान को भी एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि दी गई है।

शनिवार को नोएडा पुलिस ने वेब वर्क निदेशकों के फर्जीवाड़े की जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल 11 सितंबर को उन्होंने वेबवर्क कंपनी की शुरुआत की थी। पुलिस से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्हें बाजार से किसी कंपनी ने सोशल मीडिया ट्रेड का कोईकाम नहीं दिया था। एब्लेज की तरह ही वेब वर्क भी अपने सदस्यों को लिंक भेजकर लाइक करा रही थी। कंपनी ने कुल 260 करोड़ रुपये जनता से लिए जिसमें से 141 करोड़ रुपये सदस्यों को वापस किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है।

वेबवर्कः 10 हजार लोगों को वापस मिल सकता है पैसा, यहां करें शिकायत
पुलिस से पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि उन्होंने बीते साल सितंबर में वेब वर्क ट्रेड लिंक कंपनी बनाने के बाद से कुल 69 हजार आईडी खोलीं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.20 करोड़ रुपये की एक ऑडी कार तथा 80 लाख रुपये की मर्सिडीज बरामद की है।

VIDEO वेब वर्क: अरबों रुपये बना विदेश भागना चाहते थे कंपनी मालिक
 

वेब वर्क ने शाहरुख की रईस के प्रमोशन में दिए थे एक करोड़ रुपये1 / 2

वेब वर्क ने शाहरुख की रईस के प्रमोशन में दिए थे एक करोड़ रुपये

45 लाख रुपये में सर्वर खरीदा
69 हजार आईडी वाले ग्राहकों को वेब वर्क 45 लाख रुपये के सर्वर से फर्जी लाइक भेजती थी। यह लाइक सर्वर से ग्राहकों के पास जाते थे। ग्राहक जब इन लाइक को क्लिक कर देते थे तब वापस यही डाटा सर्वर में आकर समाप्त हो जाता था। एब्लेज ने गाजियाबाद में एक कंपनी से 12 सर्वर किराए पर लिए थे वहीं वेबवर्क ने 45 लाख रुपये में खुद का सर्वर खरीदकर डी-57 सेक्टर-दो में लगाया हुआ था।

अनुभव-संदेश का खेल
260 करोड़ रुपये जनता से फर्जीवाड़ा कर लिए
141 करोड़ रुपये वापस किए
69005 आईडी वेब वर्क कंपनी ने खोलीं
40 हजार लोगों की आईडी हैं कंपनी में
05 तरह के प्लान कंपनी ग्राहकों मुहैया करा रही थी
44 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज हुए
11.96 करोड़ रुपये का टीडीएस जमा किया
7.36 करोड़ रुपये प्रमोशन पर खर्च किए
13 करोड़ रुपये की धनराशि बिटक्वाइन में ट्रांसफर की
02 करोड़ रुपये की ऑडी और मर्सिडीज खरीदी
6.73 करोड़ रुपये की डी-57 सेक्टर-2 की बिल्डिंग खरीदी
6 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट बरामद हुए

वेब वर्क ने शाहरुख की रईस के प्रमोशन में दिए थे एक करोड़ रुपये2 / 2

वेब वर्क ने शाहरुख की रईस के प्रमोशन में दिए थे एक करोड़ रुपये