ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRओवरटेक ट्रक चालक से नकदी व मोबाइल लूटा

ओवरटेक ट्रक चालक से नकदी व मोबाइल लूटा

ट्रांस हिंडन। संवाददातासाहिबाबाद औद्योगिक साइट-4 में शनिवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर तमंचे के बल पर एक ट्रक चालक से नकदी और मोबाइल लूट लिया। चालक दिल्ली से ट्रक में सामन लेकर औद्योगिक...

ओवरटेक ट्रक चालक से नकदी व मोबाइल लूटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Mar 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददातासाहिबाबाद औद्योगिक साइट-4 में शनिवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर तमंचे के बल पर एक ट्रक चालक से नकदी और मोबाइल लूट लिया। चालक दिल्ली से ट्रक में सामन लेकर औद्योगिक क्षेत्र आ रहा था। इसी दौरान झंडापुर के पास सुनसान जगह देख बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। झंडापुर गांव निवासी रवि यादव साइट-4 के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। रवि ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे वह दिल्ली के कोंडली से ट्रक में माल भरकर साहिबाबाद औद्योगिक साइट-4 आ रहा था। इसी दौरान झंडापुर गोल चक्कर के पास पल्सर सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। वह कुछ समझ पाता, इसी दौरान बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया। इसके बाद रवि से मोबाइल और 5400 रुपये की नकदी लूट ली। उन्होंने विरोध किया तो दोनों उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस चौकी के पास मीडियाकर्मी से लूटशालीमार गार्डन निवासी अंशुल एक न्यूज चैनल में कार्यरत हैं। अंशुल ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे वह करन गेट चौकी से शालीमार गार्डन अपने घर आ रहे थे। जब वह शालीमार गार्डन चौकी पहुंचने वाले थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। वह कुछ समझ पाते, तब तक एक बदमाश ने उन पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने अंशुल से मोबाइल फोन व 23 सौ रुपये नकदी लूटकर भाग गए। अंशुल ने बताया कि भागते समय बदमाश उनकी बाइक से चाबी निकाल कर ले गए। उन्होंने शोर मचाया तो थोड़ी दूर पर बदमाश बाइक की चाबी फेंक कर भाग गए। पुलिसकर्मियों को नहीं लगी भनक अंशुल ने बताया कि घटना स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर शालीमार गार्डन पुलिस चौकी है। मगर पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। वह पुलिस चौकी पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने शिकायत देने की बात कही। अंशुल ने बताया कि अगर पुलिसकर्मी बदमाशों का पीछा करते तो शायद पकड़े भी जाते। मगर पुलिसकर्मियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाइक नंबर के आधार पर जांचअंशुल ने बदमाशों के बाइक का नंबर याद कर लिया। उन्होंने तहरीर में बाइक का नंबर भी पुलिस को दिया है। पुलिस का कहना है कि रविवार को आरटीओ ऑफिस बंद होने चलते बाइक की डिटेल नहीं मिली। सोमवार को नंबर से बदमाशों की डिटेल मिलेगी। इसके बाद उनके घर पर दबिश दी जाएगी। अधिकारी का बयान बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।अनूप सिंह, एएसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें