ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRथाने पर हर पीड़ित की हो सुनवाई,

थाने पर हर पीड़ित की हो सुनवाई,

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और थाने पर हर पीड़ित की सुनवाई हो। अगर कानून व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो अधिकारियों को इसकी सजा भुगनती होगी।...

थाने पर हर पीड़ित की हो सुनवाई,
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता

प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और थाने पर हर पीड़ित की सुनवाई हो। अगर कानून व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो अधिकारियों को इसकी सजा भुगनती होगी। सोमवार शाम को प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने डीएम व एसएसपी के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिग की और नई सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि धर्म व क्षेत्र के हिसाब से कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए और सभी लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए। वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के दौरान डीएम व एसएसपी से सुरक्षा को लेकर प्लान बनाने को कहा और इस पर तुरंत अमल करने के आदेश दिए। थाने स्तर पर शांति समिति की लगातार बैठक हो। वहीं शहर में लगने वाले जाम को लेकर भी विस्तृत योजना बनाने के लिए कहा गया और जाम से लोगों को राहत दिलाने की बात कही गई। एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है और इसमें बेहतरी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें