ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRइंदिरापुरम पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को दबोचा

इंदिरापुरम पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को दबोचा

ट्रांस हिंडन। संवाददताइंदिरापुरम पुलिस ने वैशाली के अंबेडकर पार्क से सोमवार को दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा। उनके पास से लूट के चार महंगे मोबाइल, दो आईफोन, दो चाकू व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने...

इंदिरापुरम पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को दबोचा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददताइंदिरापुरम पुलिस ने वैशाली के अंबेडकर पार्क से सोमवार को दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा। उनके पास से लूट के चार महंगे मोबाइल, दो आईफोन, दो चाकू व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों का चालान कर जेल भेज दिया।सोमवार सुबह वैशाली के अंबेडकर पार्क में पास गश्त कर रही पुलिस को मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवक दिखा। पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे। पुलिस को शक होने पर घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी में बदमाशों से से दो चाकू, चार महंगे मोबाइल और दो आईफोन बरामद हुई है। पूछताछ में बताया कि वह दोनों मोबाइल व चेन लूटते हैं। लूट को अंजाम देने के लिए पार्क के पास घूम कर शिकार तलाश रहे थे। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी जिला औरैया और बब्लू निवासी जिला हाथरस के रूप में हुई। दोनों यहां प्रह्लादगढ़ी में किराए के मकान में रहते थे। संदीप कपड़े सिलने का काम करता था और संदीप एक पांच सितारा होटल में नौकरी करता था। संदीप पुराना लुटेरा है। करीब साल भर पहले वह जेल से छूट कर आया है। पास के मकान में रहने की वजह से संदीप और बब्लू की दोस्ती हो गई। संदीप ने बब्लू को अधिक पैसे कमवाने का लालच देकर अपने साथ मिला लिया। संदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जेल से छूटने के बाद उसके पुराने साथी बिछड़ गए। उसने संदीप को अपने साथ मिलाकर लूट शुरू करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने तेज रफ्तार चलने वाली इग्निटर मोटरसाइकिल खरीदी। वह मोटरसाइकिल चलाता था और पीछे बैठा संदीप मोबाइल, पर्स व चेन लूटता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें