ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRवाहनों की चेकिंग से यूपी गेट पर पांच घंटे लगा जाम

वाहनों की चेकिंग से यूपी गेट पर पांच घंटे लगा जाम

ट्रांस हिंडन। संवाददातायूपी गेट से सटी दिल्ली की सीमा में वाहनों की सघन जांच की वजह से लगातार दूसरे दिन एनएच-24 पांच घंटे जाम रहा। इसका असर लिंक रोड पर भी पड़ा। सुबह आठ बजे से ही बैरिकेडिंग लगाकर...

वाहनों की चेकिंग से यूपी गेट पर पांच घंटे लगा जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददातायूपी गेट से सटी दिल्ली की सीमा में वाहनों की सघन जांच की वजह से लगातार दूसरे दिन एनएच-24 पांच घंटे जाम रहा। इसका असर लिंक रोड पर भी पड़ा। सुबह आठ बजे से ही बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू हो गई थी। दो घंटे बाद बैरिकेडिंग हटा दी गई, मगर जाम दोपहर एक बजे तक लगा रहा। जाटों के दिल्ली कूच को टालने के बाद भी सोमवार को पुलिस सतर्क रही। सुबह करीब आठ बजे पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने यूपी गेट पर दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। दिल्ली की ओर जाने वाली वाहनों की एक-एक कर तलाशी ली गई। इसके चलते लिंक रोड व एनएच-24 पर जाम लगना शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में एनएच-24 और लिंक रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतार देखते हुए दो घंटे बाद सुबह 10 बजे बैरिकेडिंग हटा दी गई। हालांकि पुलिस मुस्तैद रही। शक होने पर वाहन चालकों को रोककर तलाशी ली गई। एनएच-24 पर तीन किलोमीटर लंबा जामवाहनों की चेकिंग के दौरान यूपी गेट से नोएडा सेक्टर-62 तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब तीन किलोमीटर के जाम में लोग घंटों जाम में फंसे रहे। इस दौरान कई चालक खोड़ा कट से नोएडा होकर दिल्ली गए। वहीं वैशाली मेट्रो स्टेशन से यूपी गेट तक चालक घंटों जाम में फंसे रहे। सुबह 10 बजे बैरिकेडिंग हटाने के बाद भी यातायात समान्य होने में करीब पांच घंटे का समय लगा गया । वाहनों का रहा अधिक दबावसप्ताह का पहला दिन होने की वजह से एनएच-24 पर वाहनों का अधिक दबाव रहा। सुबह से ही वाहनों की गति धीमी होने से जाम लगता गया। दिल्ली की ओर जाने वाले चालकों को कार्यालय पहुंचने में देरी हुई। वहीं कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे। हलांकि मुस्तैद पुलिस ने उल्टी दिशा से एंबुलेंस को निकलवाने का काम किया।परीक्षा केंद्रों तक पैदल पहुंचे छात्रसीबीएसई व यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को जाम का सामना करना पड़ा। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर जाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानी हुई। नोएडा से इंदिरापुरम की ओर जाने वाले छात्रों ने जाम देख। ऑटो से उतर कर पैदल ही परीक्षा केंद्र पहुंचे। वहीं कुछ छात्रों ने रिक्शा का सहारा लिया। ट्रक पलटने से जीटी रोड पर एक घंटे का जामसाहिबाबाद थाना के पास जीटी रोड पर रविवार रात करीब 10 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि उसके चपेट में कोई नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक पलटने से जीटी रोड पर करीब एक घंटे का जाम रहा । रविवार रात करीब 10 बजे मोहन नगर की ओर से एक ट्रक दिल्ली जा रहा था। श्याम पार्क मेन गली के पास एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रक की चपेट में कोई वाहन नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। ट्रक चालक को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक पलटने के करीब पांच मिनट बाद उधर से पीसीआर गुजरी, लेकिन वहां रुके बिना ही चली गई। लोगों ने सौ नंबर पर सूचना दी, तो पुलिस मौके पर आई। ट्रक में सामान लदा था। उसे खाली कराकर क्रेन से ट्रक को किनारे कराया। थाना प्रभारी साहिबाबाद धीरेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और ट्रक को किनारे कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें