ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRविद्युत निगम ने शिक्षा निकेतन आपर्टमेंट का कनेक्शन जोड़ा

विद्युत निगम ने शिक्षा निकेतन आपर्टमेंट का कनेक्शन जोड़ा

-28 फरवरी तक बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर फिर कटेगा कनेक्शनट्रांस हिंडन। संवाददाताविद्युत निगम ने वसुंधरा की शिक्षा निकेतन आपर्टमेंट का कनेक्शन जोड़ दिया है। वहीं 28 फरवरी तक बिजली बिल भुगतान करने को...

विद्युत निगम ने शिक्षा निकेतन आपर्टमेंट का कनेक्शन जोड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

-28 फरवरी तक बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर फिर कटेगा कनेक्शनट्रांस हिंडन। संवाददाताविद्युत निगम ने वसुंधरा की शिक्षा निकेतन आपर्टमेंट का कनेक्शन जोड़ दिया है। वहीं 28 फरवरी तक बिजली बिल भुगतान करने को नोटिस दिया। ऐसे में बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। वसुंधरा सेक्टर-5 में शिक्षा निकेतन आपर्टमेंट में करीब 129 परिवार रहते हैं। अपार्टमेंट पर विद्युत निगम का करीब पांच लाख रुपये का बिल बकाया है, जिसका भुगतान नहीं हुआ है। इस पर विद्युत निगम ने सोसाइटी का कनेक्शन काट दिया था। रविवार को लोगों ने एसडीओ से मिले। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वसुंधरा सेक्टर-5 के लोगों ने बताया कि आपर्टमेंट के लोगों ने बिल्डर को बिजली बिल का भुगतान कर दिया है, मगर बिल्डर ने पैसा जमा नहीं किया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में एसडीओ एसजी सक्सेना ने बताया कि विद्युत निगम ने बिजली कनेक्शन जोड़ दिया है। 28 फरवरी तक बिल जमा नहीं किया, तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। लोगों ने डीएम से भी शिकायत की वसुंधरा सेक्टर-5 की शिक्षा निकेतन आपर्टमेंट के लोगों ने डीएम से लिखित में शिकायत की। इसमें लोगों ने बताया कि सोसाइटी से बिल्डर ने बिजली बिल के पैसे ले लिए हैं, मगर विद्युत निगम ने जमा नहीं किए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें