ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRआज ग्रेटर नोएडा आएगी अफगानिस्तान की टीम

आज ग्रेटर नोएडा आएगी अफगानिस्तान की टीम

फ्लैग : आज ग्रेटर नोएडा आएगी अफगानिस्तान की टीम, मुख्य अतिथि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ होंगे ग्रेटर नोएडा/संवाददाताशहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में आठ मार्च से अफगानिस्तान और आयरलैंड...

आज ग्रेटर नोएडा आएगी अफगानिस्तान की टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्लैग : आज ग्रेटर नोएडा आएगी अफगानिस्तान की टीम, मुख्य अतिथि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ होंगे ग्रेटर नोएडा/संवाददाताशहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में आठ मार्च से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शुरू होगी। सीरीज की मेजबानी करने के लिए अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मंगलवार को ग्रेटर नोएडा आएगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि होंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शहर के शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया हुआ है। आठ मार्च को टी-20 मैच के साथ अफगानिस्तान और आयरलैंड की सीरीज शुरू होगी। तीन टी-20, पांच एक दिवसीय और एक चार दिवसीय मैच खेला जाएगा। प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट राजीव त्यागी ने बताया कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उद्घाटन मैच में मौजूद रहेंगे। मंगलवार को अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा आ जाएगी। शाम को चार बजे से स्टेडियम में टीम अभ्यास करेगी। आयरलैंड की टीम पांच मार्च को ग्रेटर नोएडा आएगी। उन्होंने बताया कि पहली बार शहर में इतने बढ़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होगा। हाल ही में अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया है। नेपाल की टीम ने नेट्स पर बहाया पसीनानेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में नेट्स पर दो घंटे तक पसीना बहाया। नेपाल की टीम यहां पर राजस्थान की टीम के साथ अभ्यास करने आई है। रविवार को खेले गए पहले अभ्यास मैच में राजस्थान ने 47 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को जीबीयू के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें