ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRगैंगरेप के मामले में समझौता, दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप

गैंगरेप के मामले में समझौता, दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप

ग्रेटर नोएडा। संवाददातासूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित लड़की ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपियों की लोकेशन घटनास्थल से 200 किलोमीटर दूर...

गैंगरेप के मामले में समझौता, दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा। संवाददातासूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित लड़की ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपियों की लोकेशन घटनास्थल से 200 किलोमीटर दूर मिली थी। इसके बाद पंचायत ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया। उधर, इस मामले की जांच कर रहे दरोगा ने आरोपी पक्ष से समझौता होने पर एक लाख रुपये की मांग की है। आरोपी पक्ष ने दरोगा की शिकायत एसपी से की है। दलित लड़की ने तीन लोगों पर आरोप लगाया कि आरोपी जबरन उसका अपहरण करके ले गए। उसके साथ गैंगरेप किया। परिजनों ने सूरजपुर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि घटना के समय आरोपी हरिद्वार की तरफ थे। पुलिस की जांच में मामला फर्जी पाया गया जिसके बाद गांव में पंचायत हुई। पंचों ने दोनों पक्षों को समझौता करवा दिया। आरोपी बनाए गए लोगों का आरोप है कि उनसे बिना वजह एक लाख रुपये पंचायत ने लड़की पक्ष को दिलवा दिए। वहीं, मुकदमे की जांच कर रहे दरोगा ने भी समझौता होने पर उनसे 80 हजार रुपये ले लिए। अब दरोगा एक लाख रुपये देने की मांग करा रहा है। इस बारे में एसपी देहात से शिकायत की गई है। एसपी देहात ने पीड़ित पक्ष पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं दरोगा की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। झूठे केस करने वालों पर कार्रवाई होगीएसपी देहात सुजाता सिंह का कहना है कि रेप के फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। कई मामले सामने आए हैं जिनमें पैसा लेकर समझौता कर लिया है। झूठे मुकदमे करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें