ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRहफ्ते में दो दिन पानी देने से भी हरे रहेंगे और प्रदूषण भी घटाएंगे पौधे

हफ्ते में दो दिन पानी देने से भी हरे रहेंगे और प्रदूषण भी घटाएंगे पौधे

नोएडा। संवाददातासेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार को 31वीं पुष्प प्रदर्शिनी शुरू हो गई। इस बार 150 प्रजातियों के 20 हजार से अधिक पौधे प्रदर्शनी की रंगत बढ़ा रहे हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले...

हफ्ते में दो दिन पानी देने से भी हरे रहेंगे और प्रदूषण भी घटाएंगे पौधे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Feb 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। संवाददाता

सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार को 31वीं पुष्प प्रदर्शिनी शुरू हो गई। इस बार 150 प्रजातियों के 20 हजार से अधिक पौधे प्रदर्शनी की रंगत बढ़ा रहे हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। ऐसे पौधे भी उपलब्ध हैं जो आपके आसपास प्रदूषण घटाएंगे साथ ही इन्हें हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही पानी देने की जरूरत होगी।

शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपक अग्रवाल की पत्नी राधिका अग्रवाल व उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद उद्यान निदेशक ओमवीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पर जल्द ही कार्य शुरू होगा। इस दौरान शाम सात बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुष्प प्रदर्शनी में इस बार दस तरह के गेंदे के फूल आकर्षण का केंद्र हैं। फूल वाले पौधों के साथ ही औषधीय व घर के भीतर लगाए जाने वाले पौधे भी बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 400 रुपये तक रखी गई है।

प्रदूषण घटाने वाले पौधे आकर्षण का केंद्र

प्रदर्शनी में इस बार प्रदूषण कम करने वाले पौधे आकर्षण का केंद्र हैं। इसमें ब्लैक ग्रास, बटरफ्लाई आदि घर के अंदर गमलों में रखे जा सकते हैं। ये पौधे वायु प्रदूषण को कम करने के साथ घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने में मददगार हैं। इनकी कीमत भी 30 रुपये से लेकर तीन सौ तक है।

रख-रखाव में बेहद आसान

प्रदर्शनी में न्यू राजस्थानी नर्सरी के पुष्प विक्रेता पप्पी ने बताया कि घर के अंदर रखे जाने वाले सभी पौधे वायु प्रदूषण कम करते हैं। इनका रख-रखाव बेहद आसान है। इन पौधों को हफ्ते में सिर्फ दो दिन पानी देने की जरूरत होती है। इसी के साथ सप्ताह में एक बार इन पौधों की पत्तियों को पानी से धोने के साथ हल्की खाद डाली जा सकती है। ये पौधे दिखने में काफी आकर्षक भी हैं।

गेट नंबर तीन व चार से प्रवेश

पुष्प प्रदर्शनी के लिए स्टेडियम के गेट संख्या तीन व चार से प्रवेश होगा। गेट संख्या चार से वाहन के साथ व गेट नंबर तीन से बिना वाहन के लोग प्रवेश कर सकेंगे। प्रवेश निशुल्क है। रविवार सुबह नौ से 11 बजे तक बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता होगी। वहीं सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अंतर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी

पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें करीब 75 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें सब्जियों पर नक्काशी, कला, रंगोली, चित्रकला, लैंड स्केपिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें विजयी प्रतिभागियों को आगामी 26 फरवरी को बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभा रमण सम्मानित करेंगी।

कवि सम्मेलन आज

पुष्प प्रदर्शिनी में शनिवार शाम साढ़े सात बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें उदय प्रताप सिंह, अजातशत्रु, डॉ सरिता शर्मा, गजेंद्र सोलंकी, बलराम श्रीवास्तव आदि शामिल होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें