फोटो गैलरी

Hindi Newsदुबई : कठिन जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर

दुबई : कठिन जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर बुधवार को कठिन जीत के साथ 22वीं दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके विश्व के आठवें वरीय...

दुबई : कठिन जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर
एजेंसीThu, 27 Feb 2014 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर बुधवार को कठिन जीत के साथ 22वीं दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके विश्व के आठवें वरीय खिलाड़ी फेडरर ने दूसरे दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को तीन सेटों में  6-2, 6-7 (4), 6-3 से हराया।

फेडरर ने इस मैच में काफी शक्तिशाली सर्विस की। कई मौकों पर उनकी सर्विस की रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटे के स्तर तक पहुंची।

इस मैच के दौरान स्टेपानेक ने कई मौकों पर हास्यास्पद माहौल पैदा कर दिया। एक पल तो वह मुंह पोछने वाले तौलिए से ही कोर्ट साफ करने लगे थे।

32 साल के फेडरर दुबई में पांच बार खिताब जीत चुके हैं। फेडरर 302 सप्ताह तक विश्व के सर्वोच्च वरीय टेनिस स्टार रहे हैं और उनकी गिनती महानतम टेनिस खिलाड़ियों में होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें