फोटो गैलरी

Hindi Newsरेलवे का मॉक ड्रिल से गया जंक्शन पर अफरातफरी

रेलवे का मॉक ड्रिल से गया जंक्शन पर अफरातफरी

गया-मुगलसराय रेल सेक्शन के रफीगंज-जखीम स्टेशन के बीच पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटना पर मॉक ड्रिल किये जाने से गया जंक्शन पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। रेल प्रशासन के अलावा रेल चिकित्सक की...

रेलवे का मॉक ड्रिल से गया जंक्शन पर अफरातफरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 Jan 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गया-मुगलसराय रेल सेक्शन के रफीगंज-जखीम स्टेशन के बीच पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटना पर मॉक ड्रिल किये जाने से गया जंक्शन पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। रेल प्रशासन के अलावा रेल चिकित्सक की टीम,आरपीएफ तथा कर्मचारियों का दल घटना स्थल पर जाने के लिए हांफते नजर आए। करीब आधे घंटे तक जंक्शन पर यात्रियों और रेल कर्मियों के बीच अफरा तफरी मची रही। घटना को लेकर मंगलवार की रात 9.30 बजे के आसपास छह लंबा साइरन बजा। साइरन सुनकर लगा कि किसी अप्रिय घटना हुई है। इसको लेकर लोग परेशान हो गए। साइरन की आवाज पर दुर्घटना राहत गाड़ी प्लेटफार्म पर आ गई। टीम स्पेशल ट्रेन में घटना स्थल जाने के लिए सवार हो गए। आधे घंटे बाद करीब 10 बजे अफसरों के द्वारा मॉक ड्रिल की बात कही गई। हालांकि हिंदुस्तान संवाददता घटना को लेकर स्पेशल ट्रेन में सवार होने जा रहे थे की इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री से घटना को लेकर मोबाइल से बात की गयी तो यात्री ने बताया कि ट्रेन ठीक है कोई हादसा नहीं हुआ। ट्रेन फेसरर स्टेशन खुल रही है। तब एहसास हुआ की मॉक ड्रिल है।रेल सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मॉक ड्रिल किया गया। इसमें जांच की जा रही है की कौन अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर जाने के लिए कितना समय लगाये। एरिया अधिकारी, अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक, डीएमओ, आरपीएफ इन्स्पेक्टर सहित विभिन्न के लोग एकत्रित हुये। वहीं रफीगंज अरपीएफ इन्स्पेक्टर आदि भी परेशान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें