फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ में बोले पीएम मोदी- बीजेपी की सरकार बनाइए, विकास होगा

लखनऊ में बोले पीएम मोदी- बीजेपी की सरकार बनाइए, विकास होगा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा जनसैलाब कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी रैली है। पीएम मोदी ने यूपी मे

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Jan 2017 05:14 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा जनसैलाब कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी रैली है। पीएम मोदी ने यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आशीर्वाद मांगते हुए मुख्य रूप से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि यूपी में 14 साल के विकास का वनवास खत्म होना जरूरी है, इसके लिए पहली शर्त है कि उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना होगा। हिन्दुस्तान के विकास के लिए यूपी का आगे बढ़ना बहुत जरूरी है।

लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महारैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक पार्टी परिवार में उलझी हुई है। भाजपा इनसे बचाने के लिए आई है। मोदी ने कहा कि क्या ऐसी सरकार मंजूर है, जिसमें जमीन हड़पने का सामना करना पड़ रहा है। गुंडागर्दी है। मां-बाप को अपनी बेटी की चिंता है। हमें अवसर दीजिये, भाजपा सुख-चैन की जिंदगी देने वाली सरकार देने का वादा करती है।

कभी नहीं देखी ऐसी भीड़

रैली स्थल पर जुटी भीड़ देख कर मोदी ने कहा कि प्रधान सेवक के रूप में उन्हें कई रैलियों को संबोधित करने का अवसर मिला है, पर उन्हें अपने जीवन में इतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का सौभाग्य नहीं मिला। लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा विशाल वृक्ष देखने का सौभाग्य नहीं मिला।

लखनऊ के विकास और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का जिक्र करते हुए मोदी ने यूपी की तत्कालीन कल्याण सिंह की सरकार की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद भीड़ देख कर यूपी चुनाव का हिसाब लगाने वालों को अब मेहनत नहीं करनी होगी कि उत्तर प्रदेश में क्या होने वाला है। यहां मौजूद लोगों की उपस्थिति में चुनाव का स्वरूप साफ नजर आ रहा है।

उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना होगा

मोदी ने कहा कि आपने यूपी से एमपी बनाया तो केंद्र में 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। अब एक बार फिर विकास का नया अवसर आने का नजारा मैं देख रहा हूं। यूपी में भाजपा की सरकारें जाने के बाद से यहां 14 साल में विकास वनवास हो गया है। मोरी सोच है कि हिन्दुस्तान आगे बढ़े। गरीबी, निरक्षरता और बीमारी मिटे। यूपी से सारी कठिनाइयां दूर हों। इसकी पहली शर्त है कि उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना होगा।

यूपी के लोग राजनीतिक दृष्टि और समझ रखने वाले लोग हैं। कभी जात-पांत आवश्यक रहा होगा। यूपी की जनता इसके नाम पर बहुत कुछ सहन कर चुकी है। अपने पराये से ऊपर उठ कर यूपी के विकास के लिए वोट कीजिये। आप देखिएगा कि यूपी बदलता है कि नहीं।

लखनऊ में बोले पीएम मोदी- बीजेपी की सरकार बनाइए, विकास होगा1 / 3

लखनऊ में बोले पीएम मोदी- बीजेपी की सरकार बनाइए, विकास होगा

यूपी सरकार नहीं लेती कोई जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में विकास तौल कर किया जाता है। राजनीति में विरोध होंगे, पर यही खेल खेलते रहोगे। उन्होंने यूपी सरकार को केंद्र से दी जाने वाली धनराशि का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को हर वर्ष एक लाख करोड़ रुपया ज्यादा खर्च करने के लिए मिला है। ढाई साल में मिले ढाई लाख करोड़ रुपये का सही से उपयोग हुआ होता तो यूपी का विकास हुआ होता। हाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। वह हर मामले में अपने हाथ ऊपर कर देती है। मोदी ने कहा कि यूपी की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिये। विकास के आड़े राजनीति आती है तो विकास रुक जाता है।

सपा-बसपा के सुर हुए एक

मोदी ने सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी आपने इन दोनों को एक साथ देखा है। एक कहेगा कि सूरज उग रहा है तो दूसरा कहेगा कि सूरज ढल रहा है, पर नोटबंदी के बाद दोनों मोदी को हटाने के मुद्दे पर एक हो गए हैं। मैं कहता हूं कि भ्रष्टचार और कालेधन को हटाओ तो यह कहते हैं कि मोदी को हटाओ।

रैली में आये लोगों से हामी भरवाते हुए कहा कि कालाधन खत्म होना चाहिये और भ्रष्टचार रुकना चाहिये कि नहीं? उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जब गरीबों और छोटे-छोटे कारोबारियों के लिए नीतियां बनाईं तो विपक्ष परेशान। गरीबों को पैसे दे दें तो भी परेशान। इनकी कुर्सियां हिल रही हैं। ये लोग अब अपनी जमीन खो रहे हैं। गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को बचाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा।

40 मिनट तक बोले मोदी

मोदी ने कहा कि यूपी में भी आशीर्वाद चाहिये। भाजपा के लिए यह चुनाव सिर्फ हार-जीत का चुनाव नहीं है। इस चुनाव से एक जिम्मेदारी आने वाली है, इसके लिए योग्य बन कर आगे बढ़ना है। सबका साथ, सबका विकास का मंत्र लेकर आगे बढ़ना है। भाजपा के लिए कुछ कर दिखाने का चुनाव है। रैली स्थल पर दोपहर 2:34 बजे पहुंचे मोदी ने भारत माता की जय का जयकारा लगवाते हुए 3:14 बजे अपना भाषण खत्म किया। रैली स्थल से भीड़ तभी हटी जब करीब 40 मिनट तक बोलने के बाद मोदी ने डायस छोड़ा।

लखनऊ में बोले पीएम मोदी- बीजेपी की सरकार बनाइए, विकास होगा2 / 3

लखनऊ में बोले पीएम मोदी- बीजेपी की सरकार बनाइए, विकास होगा

लाइव अपडेट

03.13: भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम पर भाषण खत्म किया

03.12: जो हमारे साथ हैं उनका भी भला, जो नहीं है उनका भी भला हो: मोदी

03.11: जिम्मेवारी का अर्थ है सबका साथ-सबका विकास: मोदी

03.10: बीजेपी के लिए ये चुनाव एक जिम्मेवारी है: मोदी

03.09: और दलों के लिए ये चुनाव होगा, बीजेपी के लिए ये चुनाव हार जीत का मसला नहीं है: मोदी

03.09: हमें यूपी में आपका आशीर्वाद चाहिए: मोदी

03.05: एक दल पूरी ताकत से परिवार को बचाने में जुटा है: प्रधानमंत्री

03.03: एक दल पैसे को ठिकाने लगाने में जुटा है: पीएम मोदी

03.02: एक दल बेटे को स्थापित करने के लिए 15 साल से जुटा हुआ है: प्रधानमंत्री

03.00: हर कोई भीम एप पर काम करे, बाबा साहेब को इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती: पीएम

02.59: बाबा साहेब को कारोबार और अर्थ व्यवस्था के बारे में सब पता था: मोदी

02.58: बाबा साहेब ने आर्थिक चिंतन में महारत हासिल की हुई थी, इसलिए एप का नाम भीम रखा है: पीएम

02.57: निर्णय आपको करना है कि मोदी हटाया जाए या भ्रष्टाचार हटाया जाए: पीएम

02.55: भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए, काले धन पर लगाम लगनी चाहिए या नहीं: प्रधानमंत्री

02.55: हालातों को बदलने के लिए पर्वर्तन आवश्यक है, इसीलिए ये परिवर्तन यात्रा आयोजित की गई: मोदी

02.53: ऐसा होने पर जनता पिछड़ती चली जाती है। हमारा किसान मेहनत करे लेकिन फल ना मिले तो कितना दुख होता है: मोदी

02.52: दो दलों के बीच में राजनीति हम समझ सकते हैं लेकिन जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए: पीएम

02.51: सरकारी पैसे का सही उपयोग हुआ होता तो हालात कुछ और होते: पीएम

02.50: जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है तब से यूपी सरकार को खर्च करने के लिए बहुत पैसा मिला है: पीएम

02.48: जाति और धर्म से ऊपर उठ कर विकास के लिए वोट दीजिएगा: पीएम 

02.47: हिन्दुस्तान का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि हमें यूपी का भाग्य बदलना पड़ेगा: पीएम

02.45: आपने मुझे यूपी से सांसद बनाया, मेरी मदद की: मोदी

02.44: यूपी में विकास का बनवास था, लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा: मोदी

02.42: लोकसभा चुनाव में भी ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिला था: मोदी

02.40: ये लखनऊ की धरती अटल जी जैसे महापुरुषों की धरती है: पीएम मोदी

02.39: आप लोग आए, मैं दिल से आपका अभिनंदन करता हूं। आभार व्यक्त करता हूं: पीएम

02.38: मैंने सुबह भीड़ के फोटो देखे थे। मुझे भरोसा ही नहीं हुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02.38: मैंने इतनी बड़ी रैली और इतनी भीड़ कभी नहीं देखी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02.19: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रैली स्‍थल पर पहुंचे। गरीबों का सेवक कह कर उनका किया गया स्‍वागत। प्रदेश अध्‍यक्ष ने गुलदस्‍ता देकर स्‍वागत किया। साथ में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी। 

लखनऊ में बोले पीएम मोदी- बीजेपी की सरकार बनाइए, विकास होगा3 / 3

लखनऊ में बोले पीएम मोदी- बीजेपी की सरकार बनाइए, विकास होगा