फोटो गैलरी

Hindi Newsचौखुटिया में रिक्त पदों को भरने की उठाई मांग

चौखुटिया में रिक्त पदों को भरने की उठाई मांग

चौखुटिया में आदर्श राजकीय कन्या इंटर कालेज मासी में लंबे समय से रिक्त पदों को भरने की मांग अभिभावकों ने की है। अभिभावकों ने कहा है कि अगर उनकी मांग पर शीघ्र गौर नहीं किया गया तो वह आंदोलन की रणनीति...

चौखुटिया में रिक्त पदों को भरने की उठाई मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चौखुटिया में आदर्श राजकीय कन्या इंटर कालेज मासी में लंबे समय से रिक्त पदों को भरने की मांग अभिभावकों ने की है। अभिभावकों ने कहा है कि अगर उनकी मांग पर शीघ्र गौर नहीं किया गया तो वह आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। शनिवार को अभिभावकों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मॉडल स्कूल बनने के बाद भी यह विद्यालय दो प्रवक्ताओं के भरोसे चल रहा है। विद्यालय में 7 प्रवक्ताओं समेत एलटी शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। जिस कारण अब बच्चों का पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है।

अभिभावकों ने कहा कि अगर विभाग ने यहां शीघ्र शिक्षकों की तैनाती नहीं की तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक के दौरान कार्यकारिणी का गठन नहीं किया गया। जिसमें नंदकिशोर को अध्यक्ष, प्रधानाचार्य नीतू दुबे को सचिव, विमला वर्मा को उपाध्यक्ष और गंगा देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें