फोटो गैलरी

Hindi Newsआपका डेस्क क्या कहता है आपके बारे में?

आपका डेस्क क्या कहता है आपके बारे में?

1. क्या आपको अपने डेस्क पर रखे जरूरी कागज और डॉक्यूमेंट आसानी से मिल जाते हैं? क. बिल्कुल। मुझे अच्छी तरह से मालूम होता है कि मैंने अपने डेस्क पर कौन-सी चीज कहां रखी है। ख. मुझे अकसर अपने...

आपका डेस्क
क्या कहता है आपके बारे में?
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Feb 2017 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

1. क्या आपको अपने डेस्क पर रखे जरूरी कागज और डॉक्यूमेंट आसानी से मिल जाते हैं?
क. बिल्कुल। मुझे अच्छी तरह से मालूम होता है कि मैंने अपने डेस्क पर कौन-सी चीज कहां रखी है।
ख. मुझे अकसर अपने डॉक्यूमेंट्स आसानी से मिल 
जाते हैं।
ग. जरूरत पड़ने पर मुझे अपने डेस्क पर कभी कोई चीज नहीं मिलती।
घ. पता नहीं कारण क्या है, पर मेरा सामान मुझे अपने सहकर्मियों के डेस्क पर मिलता है।

2. आपके डेस्क पर ऑफिस से जुड़े सामान के अलावा और क्या-क्या रहता है?
क.
मेरे डेस्क पर ऑफिस से जुड़े सामान के अलावा और कुछ नहीं रहता।
ख. मैं अपने डेस्क पर अपनी डायरी, कुछ फोटोग्राफ और एक मोटिवेशनल पोस्टर रखती हूं।
ग. मेरे डेस्क पर न जाने कितने ऐसे सामान होते हैं, जिसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं होता।
घ. मेरे डेस्क पर ...एक पौधा, किताब, मेरा लंच बॉक्स, मेरा फोन, मेरा मेकअप किट, पानी का बोतल और एक  स्टफ्ड टॉय रहता है।

3. क्या आप अपने डेस्क पर तरह-तरह के नोट्स चिपका कर रखती हैं?
क.
 नहीं, मैं अपने कंप्यूटर में आज करने वाले सभी जरूरी कामों की लिस्ट बनाकर रखती हूं।
ख. हां, मैं कुछ नोट्स चिपका कर रखती हूं।
ग. मेरे डेस्क पर ढेर सारे नोट्स चिपके रहते हैं। किसी और तरीके से भला मैं सारे जरूरी काम कैसे याद रखूंगी?
घ. मुझे इस तरह के नोट्स की जरूरत नहीं। मुझे सभी जरूरी काम याद रहते हैं।

4. ऐसी चीजें जिनकी आपको जरूरत नहीं है, जैसे पेन, नोटपैड और पुराने अखबार आदि का आप क्या करती हैं?
क. मैं उन्हें फेंक देती हूं।
ख. मैं हर दिन ऑफिस से निकलने से पहले अपना डेस्क साफ करती हूं।
ग. मैं दूसरे काम में व्यस्त हो जाती हूं और अपना डेस्क साफ करना भूल जाती हूं।
घ. मेरे डेस्क पर बेकार का सामान तब तक इकट्ठा होता रहता है, जब तक कि ऑफिस का चपरासी डेस्क साफ नहीं करता।

5. आप अपने डेस्क को चाय या कॉफी के कप के दाग-धब्बों से कैसे बचाती हैं?
क.
मैं कोस्टर (चाय के कप के नीचे रखने वाली एक्सेसरी) का इस्तेमाल करती हूं।
ख. मेरे पास कुछ बेहद शानदार कोस्टर हैं, जिसका मैं इस्तेमाल करती हूं।
ग. मैं कागज का एक टुकड़ा फाड़ लेती हूं और उसे कप के नीचे रख देती हूं।
घ. दाग-धब्बों र्की ंचता कौन करता है?

परिणाम
अधिकांश क: आप अपनी नौकरी को काफी गंभीरता से लेती हैं। आपके और आपके काम के बीच कोई और चीज नहीं आ सकती। आप काफी व्यवस्थित हैं। आपको पता होता है कि आपकी छोटी-से-छोटी चीज कहां रखी है। पर, अच्छा होगा कि आप अपने वर्क स्टेशन को थोड़ा पर्सनल टच दें।
अधिकांश ख: आपका डेस्क काफी व्यवस्थित है और खास बात यह है कि आपके डेस्क से आपकी पर्सनैलिटी भी झलकती है। आप अपने काम और अपनी निजी जिंदगी में एक खूबसूरत-सा संतुलन बनाकर चलती हैं। आपने ध्यान नहीं दिया होगा, पर आपके डेस्क पर लगे फोटोग्राफ और पोस्टर किसी खराब दिन में आपको आगे बढ़ने का हौसला देते हैं।
अधिकांश ग: आप अपनी तरफ से अपना काम अच्छी तरह से करने की पूरी कोशिश करती हैं, पर आपका डेस्क आपकी कार्यक्षमता को कम कर देता है। आप चीजों पर अपनी पकड़ रखना चाहती हैं, पर अपने डेस्क की आपको फिक्र नहीं है।
अधिकांश घ: या तो आपको अपने काम में कोई रुचि नहीं है या फिर आपके पास कोई काम है ही नहीं। हो सकता है कि आपका डेस्क साफ-सुथरा हो, पर वहां सिर्फ आपका निजी सामान ही है। आपके डेस्क को देखकर ऐसा लगता है कि आप ऑफिस का ज्यादा काम नहीं करती हैं और अपनी ही दुनिया में जीती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें