फोटो गैलरी

Hindi Newsधू-घू कर जली ट्रैक्टर पर लदी गेहूं बाली

धू-घू कर जली ट्रैक्टर पर लदी गेहूं बाली

गुरुवार को सिमराहा के मानिकपुर बुर्जा चौक पर उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब विद्युत करंट से ट्रैक्टर के ट्रेलर पर लदी गेहूं की बाली धू-धू कर जलने लगा। पीड़ित किसान विकास मंडल ने बताया कि खेत में गेहूं...

धू-घू कर जली ट्रैक्टर पर लदी गेहूं बाली
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को सिमराहा के मानिकपुर बुर्जा चौक पर उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब विद्युत करंट से ट्रैक्टर के ट्रेलर पर लदी गेहूं की बाली धू-धू कर जलने लगा। पीड़ित किसान विकास मंडल ने बताया कि खेत में गेहूं कटवाकर उसका बाली ट्रैक्टर पर लाद कर बारा पोखर टोला स्थित अपना घर जा रहा था मगर बुर्जा चौक पर बिजली के तार से सटकर सारे गेहूं का बाली जलकर राख हो गया।

जिप सदस्य दिलीप पटेल, प्रकाश यादव, लल्लू मंडल, सुमन मंडल, मुकेश यादव, सुशील यादव, वैद्यनाथ मंडल, उपेंद्र मंडल, विक्रम मंडल, शिवानंद मंडल, श्रवण मंडल,अमर पासवान आदि ने काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। विकास ने बताया कि करीब 50 हजार से अधिक रूपये का फसल बर्बाद हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें