फोटो गैलरी

Hindi Newsस्नातक निर्वाचनः प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद, 14 को होगा फैसला

स्नातक निर्वाचनः प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद, 14 को होगा फैसला

स्नातक निर्वाचन खंड बरेली-मुरादाबाद के उप चुनाव में मतदाताओं की दिलचस्पी कोई खास दिखाई नहीं दी। बेहद सुस्त गति से हुए मतदान के चलते महज 41.98 प्रतिशत ही वोट पड़ सके। कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियां...

स्नातक निर्वाचनः प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद, 14 को होगा फैसला
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 Nov 2014 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

स्नातक निर्वाचन खंड बरेली-मुरादाबाद के उप चुनाव में मतदाताओं की दिलचस्पी कोई खास दिखाई नहीं दी। बेहद सुस्त गति से हुए मतदान के चलते महज 41.98 प्रतिशत ही वोट पड़ सके। कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियां कलेक्ट्रेट लायी गई, जहां से उन्हें मतगणना के लिए बरेली भेज दिया गया है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

स्नातक निर्वाचन खंड बरेली-मुरादाबाद से डा. नैपाल सिंह विधान परिषद सदस्य थे। लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। सो, अब इस सीट पर मंगलवार को उप चुनाव हुआ। मतदान के लिए 12 मतदान केंद्रों पर 24 बूथ बनाए गए थे। जिन पर जिले के 14264 मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना था। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं।

सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह-सुबह भले ही बूथों पर चहल कदमी रही लेकिन, दोपहर बाद सन्नाटा सा पसरने लगा। कुल 41.98 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम को सभी बूथों से मतपेटियों को रामपुर लाया गया। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को बरेली भेज दिया है। मतदान के दौरान जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक साधना गोस्वामी और अपर जिलाधिकारी मार्तण्ड प्रताप सिंह के साथ बूथों का जायजा लेते रहे। साथ ही अधिकारी आयोग को भी अपडेट देते रहे। सकुशल और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

चार साल में मामूली बढ़ी परसेंटेज
तुलात्मक देखें तो वर्ष 2010 में हुए इस चुनाव में जिले में 11370 मतदाता थे, जिनमें से 4563 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था, उस वक्त 40.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि, पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जिले में 14264 मतदाता होने के बावजूद पोलिंग परसेंटेज 41.98 प्रतिशत रहा। यानी, कुल 5988 प्रतिशत स्नातक मताताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

घड़ी की सुई के साथ ये रहा पोलिंग
समय-----------पोलिंग परसेंट
-सुबह 10 बजे तक 6 प्रतिशत।
-सुबह 12 बजे तक 15 प्रतिशत।
-दोपहर 2 बजे तक 31 प्रतिशत।
-शाम को 4 बजे तक 41.98 प्रतिशत।

फैक्ट फाइल
14264 स्नातक मतदाता हैं जिले में।
-5988 मतदाताओं ने किया मतदान।
10007 पुरुष मतदाता हैं जिले में।
-4545 पुरुष मतदाताओं ने किया मतदान।
4257 महिला मतदाताओं की संख्या।
-1443 महिला मतदाताओं ने किया मतदान।

-मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। एसडीएम मिलक अली हसन कर्नी और सीओ मिलक डा. तेजवीर सिंह को मतपेटियां लेकर बरेली के लिए रवाना कर दिया गया है। जिले में कुल 41.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। -चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

अंतिम वोटिंग प्रतिशत
बरेली-मुरादाबाद स्नातक विधायक सीट का अंतिम वोटिंग प्रतिशत 38.59 प्रतिशत रहा। जेपीनगर में पड़े सबसे अधिक वोट, मुरादाबाद में सबसे कम, बरेली मंडल में बदायूं ने बाजी मारी है। यहां 42.05 फीसदी मतदान है

जिला                प्रतिशत       
बरेली                 34.13
पीलीभीत           35.37
शाहजहांपुर         38.00
बदायूं                 42.05
मुरादाबाद          31.60
रामपुर               41.98
संभल                38.48
बिजनौर             39.89
जेपीनगर            45.87

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें