फोटो गैलरी

Hindi Newsये हैं पेशेवर जिंदगी में सफलता के 10 सूत्र

ये हैं पेशेवर जिंदगी में सफलता के 10 सूत्र

प्रतिस्पर्धा के मौजूदा दौर में कामयाबी हासिल करना आसान नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। मेहनत के साथ-साथ कुछ खास नुस्खों पर अमल किया जाए तो कामयाबी की राह आसान हो सकती है। पेश हैं...

ये हैं पेशेवर जिंदगी में सफलता के 10 सूत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 Sep 2015 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतिस्पर्धा के मौजूदा दौर में कामयाबी हासिल करना आसान नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। मेहनत के साथ-साथ कुछ खास नुस्खों पर अमल किया जाए तो कामयाबी की राह आसान हो सकती है।

पेश हैं स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल के विशेषज्ञों द्वारा बताए गए ऐसे ही कुछ आसान नुस्खे :

1. कामयाबी के लिए सुनें
- आपके पास एक मुंह और दो कान हैं। इसी अनुपात में इनका इस्तेमाल करें
- बोलने के मुकाबले अधिक सुनने से आपको ज्यादा सीखने का मौका मिलेगा

2. जुनून जरूरी है
- जुनून आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जरूरी ईंधन मुहैया कराता है
- इसके रहते कोई भी मुश्किल आपको पीछे लौटने के लिए विवश नहीं करती

3. लोगों की पसंद बनें
- लोगों के पसंदीदा होने का मतलब है समर्थन और शक्ति हासिल करना
- पर इसमें 100 फीसदी सही के चक्कर में पड़े तो गिरना पड़ सकता है

4. नेतृत्वकारी भूमिका
- आपको ऐसा होना चाहिए कि लोग प्रेरणा और आत्मविश्वास से आपकी ओर देखें
- विकल्प पेश करना और कठिन चीजों को भी आसानी से समझाने की क्षमता रखें

5. पहचान स्पष्ट रखें
- एक अधिकारी के रूप में आप जैसे लोगों की भर्ती करेंगे वैसी ही आपकी पहचान बनेगी 
- जितना बेहतर आप कर रहे हैं, उससे कहीं बेहतर लोगों को जोड़ने की कोशिश करें

6. निष्पक्ष प्रबंधन 

- अपने अधीनस्थों और समकक्षों से व्यवसाय की रणनीति व लक्ष्य के बारे में स्पष्ट बातें करें
- किसी व्यावसायिक मौके के बारे में विचार करते वक्त बदलाव की संभावना पर जरूर गौर करें

7. आत्म अनुशासन
- हरेक लक्ष्य के लिए समयसीमा तय करें, नियमित रूप से मेहनत करें और समय पर आराम भी करें
- दूसरों के साथ वही व्यवहार करें जैसा आप अपने साथ किए जाने की उम्मीद करते हैं

8. विनम्रता का लाभ
- कामयाबी अकेले अपनी चीज नहीं होती, इसमें हमेशा दूसरों की भूमिका होती है ऐसे में विनम्र व्यवहार जरूरी है क्योंकि गुस्सैल को कोई पसंद नहीं करता

9. आजमाना सीखें 
- बिना किस्मत आजमाए कामयाबी की बात करना ख्याली पुलाव पकाना है
- किस्मत बनानी है तो अखाड़े में उतरना व खुद को टिकाए रखना जरूरी है

10. अपनी सीमा जानें
- एक आदमी सारे काम नहीं कर सकता, इसलिए अपनी क्षमता और सीमा को लेकर स्पष्ट रहें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें