फोटो गैलरी

Hindi Newsवर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची पीवी सिंधु

वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची पीवी सिंधु

ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पी वी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बना ली है। इस रैंकिंग में शामिल होने वाली सिंधु दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।  पिछले महीने सैयद...

वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची पीवी सिंधु
एजेंसीFri, 17 Feb 2017 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पी वी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बना ली है। इस रैंकिंग में शामिल होने वाली सिंधु दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 

पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली सिंधु ने अपने करियर की टॉप 5 रैंकिंग हासिल की है और अभी वह तालिका में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हें। 

हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 69399 अंक हैं। उनके अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल टॉप 10 में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। वह 9 स्थान पर काबिज हैं। 

पुरूष एकल में अजय जयराम 18वें, के श्रीकांत 21वें और एस एस प्रणय 23वें स्थान पर हैं। 

कैसे बढ़ेगा INDIA? खिलाडि़यों के मेवे-फल खा जाते हैं अधिकारी और कोच

कर धोखाधड़ी नहीं, तेलंगाना सरकार ने 1 करोड़ रु प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए: सानिया

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें