फोटो गैलरी

Hindi Newsटीटीपीएस से 340 मेगावाट विद्युत उत्पादन

टीटीपीएस से 340 मेगावाट विद्युत उत्पादन

टीटीपीएस परियोजना की दोनों यूनिट से 330 से 340 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। यूनिट-1 से 165-170 तथा यूनिट-2 से भी करीब-करीब इतना हीं विद्युत उत्पादन हो रहा है। इस संबंध में टीटीपीएस के जीएम...

टीटीपीएस से 340 मेगावाट विद्युत उत्पादन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Oct 2014 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

टीटीपीएस परियोजना की दोनों यूनिट से 330 से 340 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। यूनिट-1 से 165-170 तथा यूनिट-2 से भी करीब-करीब इतना हीं विद्युत उत्पादन हो रहा है। इस संबंध में टीटीपीएस के जीएम रामावतार साहू ने गुरूवार को प्रशासकीय भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि जरूरत के मुताबिक हीं, बिजली उत्पादन किया जा रहा है। अन्यथा फुल लोड पर भी यूनिट को चलाया जा सकता है। उल्लेख करना है कि, परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 420 मेगावाट की है।

बता दें कि परियोजना की यूनिट-1 को विशेषज्ञों द्वारा जांच व मरम्मत के बाद बीते सोमवार को हीं लाइटअप कर चालू किया गया है। इस यूनिट में भारी गड़बड़ी थी। गड़बड़ी के कारण यूनिट कई दिनों से ठप थी। इससे टीवीएनएल को नुकसान हो रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें