फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तर कोरिया पर नजरः दक्षिण कोरिया पहुंचा अमेरिका मिसाइल प्रणाली 'थाड' 

उत्तर कोरिया पर नजरः दक्षिण कोरिया पहुंचा अमेरिका मिसाइल प्रणाली 'थाड' 

दक्षिण कोरिया ने बताया कि अमेरिका की मिसाइल रक्षा प्रणाली 'थाड' के कुछ हिस्सों को देश के दक्षिण भाग में उनके निर्धारित क्षेत्रों में ले जाया गया है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक...

उत्तर कोरिया पर नजरः दक्षिण कोरिया पहुंचा अमेरिका मिसाइल प्रणाली 'थाड' 
एजेंसीWed, 26 Apr 2017 07:07 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण कोरिया ने बताया कि अमेरिका की मिसाइल रक्षा प्रणाली 'थाड' के कुछ हिस्सों को देश के दक्षिण भाग में उनके निर्धारित क्षेत्रों में ले जाया गया है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर आज इस बात की जानकारी दी। 

वक्तव्य के अनुसार इस साल के अंत तक संचालन के लिए मिसाइल रक्षा प्रणाली 'थाड' की तैनाती का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम एवं मिसाइल हमले के खतरे से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया और अमेरिका 'थाड' मिसाइल प्रणाली को जल्द से जल्द तैनात करने की योजना पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें