फोटो गैलरी

Hindi Newsहवाई हमलों के तरीके में कई खामियांः यूएस

हवाई हमलों के तरीके में कई खामियांः यूएस

अमेरिका ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि अफगानिस्तान में उसकी सेना द्वारा की गई हवाई कार्यवाही के तौर तरीकों में कई तरह की खामियां थीं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को...

हवाई हमलों के तरीके में कई खामियांः यूएस
एजेंसीTue, 09 Jun 2009 11:27 AM
ऐप पर पढ़ें


अमेरिका ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि अफगानिस्तान में उसकी सेना द्वारा की गई हवाई कार्यवाही के तौर तरीकों में कई तरह की खामियां थीं।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेेट्स को अफगानिस्तान के कराह प्रांत में मई की शुरुआत में हवाई कार्यवाई के दौरान आम नागरिकों की मौत के संर्दा में चल रही जांच से अवगत कराया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रेस सचिव ज्याफ मोरेल ने कहा कि अमेरिकी सेना की व्यूहरचना तथा रणनीति में कुछ गलतियां हुई हैं।गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा की गई बमबारी में आम नागरिकों की मौत से अफगानियों और विदेशी फौजों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था। जहां अफगान सरकार मारे गए लोगों को आम नागरिक बता रही थी, वहीं अमेरिका उन्हें तालिबानी लड़ाके मान रही थी।

हवाई कार्रवाई से देश में उपजे असंतोष के चलते अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने अमेरिका से आग्रह किया था कि वह तुरंत हवाई हमले बंद करे। हालांकि अमेरिका ने इसे खारिज कर दिया है।अमेरिका ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि अफगानिस्तान में उसकी सेना द्वारा की गई हवाई कार्यवाही के तौर तरीकों में कई तरह की खामियां थीं।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेेट्स को अफगानिस्तान के कराह प्रांत में मई की शुरुआत में हवाई कार्यवाई के दौरान आम नागरिकों की मौत के संर्दा में चल रही जांच से अवगत कराया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रेस सचिव ज्याफ मोरेल ने कहा कि अमेरिकी सेना की व्यूहरचना तथा रणनीति में कुछ गलतियां हुई हैं।गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा की गई बमबारी में आम नागरिकों की मौत से अफगानियों और विदेशी फौजों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था। जहां अफगान सरकार मारे गए लोगों को आम नागरिक बता रही थी, वहीं अमेरिका उन्हें तालिबानी लड़ाके मान रही थी।हवाई कार्रवाई से देश में उपजे असंतोष के चलते अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने अमेरिका से आग्रह किया था कि वह तुरंत हवाई हमले बंद करे। हालांकि अमेरिका ने इसे खारिज कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें