फोटो गैलरी

Hindi News10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी आईबीएम

10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी आईबीएम

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम ने मोबाइल सेवाओं में महत्वपूर्ण शोध पर आगामी पांच वर्षों में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उसका उद्देश्य ऐसी तकनीक...

10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी आईबीएम
एजेंसीThu, 18 Jun 2009 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम ने मोबाइल सेवाओं में महत्वपूर्ण शोध पर आगामी पांच वर्षों में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उसका उद्देश्य ऐसी तकनीक विकसित करने का है जिससे लाखों लोगों को लाभ हो। आईबीएम शोध के दौरान तीन क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करेगा और इसमें सुरक्षा गोपनीयता और उपभोक्ता हस्तक्षेप पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


आईबीएम रिसर्च इंडिया के निदेशक गुरूदत बनावर ने कहा है कि पूरी दुनिया के एक-दूसरे से जुड़ने के मद्देनजर मोबाइल उपकरण अनूठा बन गया है और इसने दुनिया की सीमाओं का पार कर एक-दूसरे को जोड़ने का काम किया है। कंपनी के अनुसार वर्ष 2006 की तुलना में वर्ष 2011 तक मोबाइल सेवा के उपभोक्ताओं की संख्या 191 प्रतिशत बड़कर करीब एक अरब होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें