फोटो गैलरी

Hindi Newsगेल का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा घटा

गेल का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 12.07 फीसदी घटा

इंडिया का 31 मार्च, 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12.07 फीसद घटकर 630.02 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निर्देशक यू.डी.चौबे ने कहा कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में...

गेल का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 12.07 फीसदी घटा
एजेंसीMon, 15 Jun 2009 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडिया का 31 मार्च, 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12.07 फीसद घटकर 630.02 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निर्देशक यू.डी.चौबे ने कहा कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 722.38 करोड़ रुपये था।

गेल का समीक्षाधीन तिमाही में कारोबार 24 फीसद बढ़कर 6,104.31 करोड़ रुपये पहुंच गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 4,935.29 करोड़ रुपये था। कंपनी का वित्त वर्ष 2008-09 में मुनाफा आठ फीसद बढ़कर 2,803.7 करोड़ रुपये पहुंच गया जो पूर्व वित्त वर्ष में 2,601.46 करोड़ रुपये था।


चौबे ने कहा, "एलपीजी पर गेल का सब्सिडी खर्च बढ़कर 1,781 करोड़ रुपये होने के बावजूद लाभ में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पूर्व वर्ष में यह 1,314 करोड़ रुपये था।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें