फोटो गैलरी

Hindi Newsहैकरों ने जीते जी मार डाला ब्रिटनी को

हैकरों ने जीते जी मार डाला ब्रिटनी को

उनके चाहने वाले लाखों प्रशंसक गम में डूब गए। पॉप क्वीन ब्रिटनी स्पीयर्स के मरने की खबर गायिका के आधिकारिक टवीटर साइट पर देख उन सब की धड़कने एक सी हो गईं। पर बाद में मालूम चला कि यह सच न था।...

हैकरों ने जीते जी मार डाला ब्रिटनी को
एजेंसीTue, 30 Jun 2009 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

उनके चाहने वाले लाखों प्रशंसक गम में डूब गए। पॉप क्वीन ब्रिटनी स्पीयर्स के मरने की खबर गायिका के आधिकारिक टवीटर साइट पर देख उन सब की धड़कने एक सी हो गईं।

पर बाद में मालूम चला कि यह सच न था। कांटेक्टम्यूजिक के अनुसार ब्रिटनी और उसके प्रशंसक इंटरनेट हैकर्स की करतूतों का शिकार बने थे। ब्रिटनी के प्रतिनिधियों ने मिनी ब्लॉगिंग साइट टवीटर से मालूमात किया और फिर साइट वालों ने जांच कर पाया कि साइट हैक कर लिया गया था।

जल्द ही उस क्षूठे संदेश को हटाया गया और एक नया संदेश डाला गया जिसमें लिखा था  ब्रिटनी के टवीटर साइट को हैक कर लिया गया था। वह संदेश स्पष्ट तौर पर गलत था। वह अच्छी हैं और अपने घर पर आराम फरमा रही हैं।
   
यह दूसरी बार है कि ब्रिटनी के टवीटर पेज को हैकरो ने निशाना बनाया है। जनवरी माह में भी हैकरो ने उनके साइट पर कई विस्फोटक संदेश डाल दिए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें