फोटो गैलरी

Hindi Newsसांसद पद्मसिंह पाटिल के घरों पर सीबीआई छापे

सांसद पद्मसिंह पाटिल के घरों पर सीबीआई छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के निलंबित सांसद और अपने चचेरे भाई पवन राजे निंबालकर की हत्या के आरोपी पद्मसिंह पाटिल के दो घरों की तलाशी लेने के बाद...

सांसद पद्मसिंह पाटिल के घरों पर सीबीआई छापे
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 25 Jun 2009 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के निलंबित सांसद और अपने चचेरे भाई पवन राजे निंबालकर की हत्या के आरोपी पद्मसिंह पाटिल के दो घरों की तलाशी लेने के बाद उन्हें सील कर दिया।

सीबीआई के संयुक्त निदेशक आर.आर.सिंह ने बताया कि पाटिल के उस्मानाबाद और उनके पैतृक गांव तेर स्थित आवासों की तलाशी ली गई।

दोनों घरों को सील कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार इन आवासों में रहने वालों के वापस लौटने के बाद इनकी सील हटेगी।

सीबीआई ने तेरना चीनी मिल पर भी छापा मारा। इससे संबंधित धन को भी निंबालकर की हत्या के षड्यंत्र का कारण माना जाता है। मुंबई में तेरना न्यास कार्यालय पर भी छापा मारा गया।

निंबालकर की हत्या के तीन प्रमुख आरोपियों सतीश मंदादे के लातूर और मोहन शुक्ला तथा पारसमल जैन के मुंबई स्थित आवासों पर भी छापे मारे गए।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और फोटोग्राफ बरामद हुए हैं।

पिछले सप्ताह सीबीआई ने पाटिल के मुंबई स्थित दो घरों पर छापा मारकर भारी संख्या में हथियार, अत्याधुनिक वाकी-टाकी, दस्तावेज, कंप्यूटर और डिस्क आदि बरामद किए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें