फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली उपकरणों पर 10 फीसद आयात शुल्क की मांग

भेल की बिजली उपकरणों पर 10 फीसद आयात शुल्क की मांग

सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने बड़ी बिजली परियोजनाओं या अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली रूट 'आईसीबी' के जरिए लगाई जा रही परियोजनाओं के लिए आयात किए जाने वाले बिजली उपकरणों पर 10 फीसद आयात शुल्क लगाने की...

भेल की बिजली उपकरणों पर 10 फीसद आयात शुल्क की मांग
एजेंसीTue, 16 Jun 2009 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने बड़ी बिजली परियोजनाओं या अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली रूट 'आईसीबी' के जरिए लगाई जा रही परियोजनाओं के लिए आयात किए जाने वाले बिजली उपकरणों पर 10 फीसद आयात शुल्क लगाने की सरकार से मांग की है।

भेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रवि कुमार ने बताया, हम बड़ी बिजली परियोजनाओं या आईसीबी के जरिए लगने वाली बिजली परियोजनाओं पर 10 फीसद आयात शुल्क चाहेंगे।

वर्तमान में आईसीबी प्रक्रिया के जरिए डेवलपरों को दी गई परियोजनाओं के लिए आयातित बिजली उपकरणों पर पांच फीसद सीमा शुल्क लगता है, जबकि बड़ी परियोजनाओं '1,000 मेगावाट या इससे अधिक' के लिए आयातित बिजली उपकरणों पर कोई आयात शुल्क नहीं लगता।

कुमार ने कहा, हम चाहते हैं कि बिजली परियोजनाओं की किस्मों के लिए एकसमान आयात शुल्क लगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें