फोटो गैलरी

Hindi Newskeep these in mind before holika dahan

होलिका दहन के समय रखें इन बातों का ध्यान

रंगों का त्योहार होली 13 मार्च को मनाया जाएगा। इससे पहले 12 मार्च 2017 को होलिका दहन होता है। ज्योतिषियों के अनुसार होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6:31 बजे से 8:23 बजे तक है। होलिका दहन के दिन पवित्र...

होलिका दहन के समय रखें इन बातों का ध्यान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Mar 2017 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रंगों का त्योहार होली 13 मार्च को मनाया जाएगा। इससे पहले 12 मार्च 2017 को होलिका दहन होता है। ज्योतिषियों के अनुसार होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6:31 बजे से 8:23 बजे तक है। होलिका दहन के दिन पवित्र अग्नि में बुराइयों, दुर्भाग्य और विभिन्न दोषों का विनाश हो जाता है। इस दिन आप अगर विधि-विधान से पूजा करेंगे तो आपको इसका पूरा फल मिलेगा। 

पढ़े होली से जुड़ी खबरें

इस दिन आप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मूंह करके बैठें। पूजा में माला, रोली, चावल, फूल, गुलाल, हल्दी आदि का इस्तेमाल करें। दहन के समय नई फसल के गेहूं की बालियां लें। फिर कच्चे सूत को होलिका के चारों ओर तीन या सात परिक्रमा करते हुए लपेटकर लोटे का शुद्ध जल व अन्य सामग्री को समर्पित कर होलिका पूजन करें। इससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएगें।

पढ़े : होली के दिन करें हल्दी का ये उपाय, जल्दी होगा विवाह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें