फोटो गैलरी

Hindi Newskeep these things in mind before keeping fengshui plants

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

घर में फूल-हरे भरे पौधे तो आप लगाते ही है। इससे घर की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। फेंगशुई के अनुसार कुछ पौधे घर में लगाने से सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। जैसे बांस, मनी प्लांट आदि के पौधे।

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 14 Mar 2017 07:24 PM

घर में फूल-हरे भरे पौधे तो आप लगाते ही है। इससे घर की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। फेंगशुई के अनुसार कुछ पौधे घर में लगाने से सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। जैसे बांस, मनी प्लांट आदि के पौधे। लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें1 / 4

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

1. बैंबू का पौधा घर में लगाने से सारी निगेटिविटी दूर होती है। लेकिन जब आप इसे घर में लगा रहे है तो आपको कुछ ध्यान बातों रखना चाहिए। घर में लगे पौधे में पांच तत्व, जल, अग्नि, धरती, धातु और लकड़ी का प्रतिनिधित्व करता होना चाहिए। बैंबू के पौधे को जिस गमले या वास में लगाया जाए उसमें पानी और पत्थर अवश्य मौजूद होने चाहिए। 

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें2 / 4

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

2. बोंसाई पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए। इसे बढ़ने में बहुत समय लगता है, यह धीमी प्रगति का सूचक है। यह कार्यक्षेत्र में गुडलक लाता है इसे अपने ऑफिस के पूर्वी, दक्षिण या दक्षिणपूर्वी दिशा में लगाएं।

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें3 / 4

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

3. वहीं कैक्टस अपने बेडरूम या ऑफिस में नहीं बल्कि अपनी बालकनी में रखना चाहिए।

पढ़े : ये पांच उपाय बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें4 / 4

गुडलक तो लाते हैं ये पौधे, लेकिन लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें