फोटो गैलरी

Hindi Newsknow which goddess to worship on which day in navratri

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 04:21 PM

चैत्र नवरात्रि इस बार 28 मार्च से शुरु हो रही है। नवरात्र में देवी मां की उपासना की जाती है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। देवी दुर्गा के नौ रूप हैं शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंधमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। इन नौ रातों में तीन देवी पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ रुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। तो आइए जानते है कौन से दिन किस देवी की पूजा होती है:

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा1 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

1. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं, इसलिए इन्हें पार्वती एवं हेमवती के नाम से भी जाना जाता है। मां शैलपुत्री की आराधना से मन वांछित फल मिलता है। मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल है और मां के बाएं हाथ में कमल का फूल सुशोभित है।

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा2 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

2.नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरुप की आराधना की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी की उपासना से भक्तों का जीवन सफल हो जाता है। ब्रह्मचारिणी ब्रह्म का अर्थ होता है तपस्या, यानी तप का आचरण करने वाली भगवती, जिस कारण उन्हें मां ब्रह्मचारिणी कहा गया है।

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा3 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

3. मां के तीसरा रूप चंद्रघंटा हैं। उनके इस स्वरूप का ध्यान हमें अपनी दुर्बलताओं से साहसपूर्वक लड़ते हुए उन पर विजय प्राप्त करने की शिक्षा देता हैं। मां का यह स्वरूप दस भुजाओं वाला है, जिनसे वे असुरों से युद्ध करने जाने के लिए उद्यत हैं। 

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा4 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

4. नवरात्र के चौथे दिन मां के कुष्मांडा स्वरुप की पूजा की जाती है। कुष्मांडा देवी के बारे में कहा जाता है कि जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब कुष्माण्डा देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी। इसलिए इन्हें कुष्माण्डा के नाम से जाना जाता है।

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा5 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

5. नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। गोद में स्कन्द यानी कार्तिकेय स्वामी को लेकर विराजित माता का यह स्वरुप प्रेम, स्नेह, संवेदना को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा6 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

6. मां दुर्गा की छठी शक्ति को कात्यायनी के रूप में जाना जाता हैं। कात्यायन ऋषि की पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण उनके इस स्वरूप का नाम कात्यायनी पड़ा। कात्यायन ऋषि ने देवी को पुत्री-रूप में पाने के लिए भगवती की कठोर तपस्या की थी।

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा7 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

7. मां दुर्गाजी की सातवीं शक्ति को कालरात्रि के नाम से जाना जाता हैं। उनके शरीर का रंग अंधकार की तरह काला हैं। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला हैं। तीन नेत्र ब्रमांड की तरह गोल हैं, जिनसे ज्योति निकलती हैं। इस स्वरूप का ध्यान हमारे जीवन के अंधकार से मुकाबला कर उसे प्रकाश की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करता हैं।

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा8 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

8.मां दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। महागौरी ने देवी पार्वती रूप में भगवान शिव को पति-रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी, इस कठोर तपस्या के कारण इनका शरीर काला पड़ गया। इनकी तपस्या से प्रसन्न और संतुष्ट होकर जब भगवान शिव ने इनके शरीर को गंगाजी के पवित्र जल से मलकर धोया तब वह विद्युत प्रभा के समान अत्यंत कांतिमान-गौर हो उठा। तभी से इनका नाम महागौरी पड़ा।

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा9 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा

9. भक्तों नवरात्रि के नौवें दिन मां जगदंबा के सिद्धिदात्री स्वरुप की पूजा होती है। मां सिद्धिदात्री स्वरुप को मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है।

पढ़े : नवरात्र के दौरान न करें ये चार काम, वरना रूठ जाएंगी मां

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा10 / 10

नवरात्रि पर जानें किस दिन करें कौन सी मां की पूजा