फोटो गैलरी

Hindi Newsसीएम के आने से पहले अभाविप और प्रशासन के बीच टकराव

सीएम के आने से पहले अभाविप और प्रशासन के बीच टकराव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और प्रशासन के बीच टकराव टल गया। हजारों की संख्या में यहां छात्र सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। छात्रों की भीड़ गांधी...

सीएम के आने से पहले अभाविप और प्रशासन के बीच टकराव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 28 Jan 2017 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और प्रशासन के बीच टकराव टल गया। हजारों की संख्या में यहां छात्र सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे।

छात्रों की भीड़ गांधी मैदान से निकल कर कलेक्ट्रेट पहुंची जहां भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। छात्रों की भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की होने लगी। इसी बीच वरीय अधिकारी भी पहुंचे और छात्रों को समझा बुझा कर यहां से हटाने का प्रयास किया। छात्र बिना ज्ञापन सौंपे हटने को तैयार नहीं थे। तभी डीएम कंवल तनुज और एसपी डॉ सत्यप्रकाश यहां पहुंचे। डीएम ने माइक पकड़ी और कहा कि वे संगठन की मांगों पर कार्रवाई करेंगे। जो मांगे वो पूरी कर सकते हैं उसे अवश्य पूरा करेंगे। अन्य मांगों के लिए वरीय स्तर पर प्रस्ताव भेजा जायेगा। डीएम ने कहा कि छात्रों का एक शिष्टमंडल उनसे आकर मिले।

इसके बाद छात्र मान गए और वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां सम्मेलन हो रहा है। पुलिस ने एक अन्य छात्र संगठन को प्रदर्शन करने से रोक दिया। एसडीओ ने हिदायत देते हुए कहा कि जब एक संगठन का कार्यक्रम है तो ठीक उसी समय प्रदर्शन कैसे कर सकता है। यदि प्रदर्शन है तो बाद में कीजिये। इसके बाद दूसरे संगठन के लोग यहां से हट गए। इस अवसर पर एसडीपीओ पी एन साहू, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल आदि थे।⁠⁠⁠⁠

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें