फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रेन में चढ़ते समय दो वर्षीय बच्चा गिरकर घायल

ट्रेन में चढ़ते समय दो वर्षीय बच्चा गिरकर घायल

हीराकुण्ड एक्सप्रेस में रविवार शाम कोच में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने से दो वर्षीय बच्चा पटरी पर गिरकर घायल हो गया। घटना के कारण गाड़ी करीब 15 मिनट खड़ी रही। घायल बच्चे को एम्बुलेंस से स्थानीय चिकित्सालय...

ट्रेन में चढ़ते समय दो वर्षीय बच्चा गिरकर घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हीराकुण्ड एक्सप्रेस में रविवार शाम कोच में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने से दो वर्षीय बच्चा पटरी पर गिरकर घायल हो गया। घटना के कारण गाड़ी करीब 15 मिनट खड़ी रही। घायल बच्चे को एम्बुलेंस से स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

अमृतसर से चलकर विशाखापट्टनम जा रही हीराकुण्ड एक्सप्रेस में आगरा से ब्रहापुर जा रहे अशोक कुुमार निवासी पचकुइंया लोहामण्डी आगरा अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रहे थे। शाम पौने 5 बजे करीब सिग्नल न मिलने पर चालक ने बबीना स्टेशन के समीप अप सिग्नल पर ट्रेन को रोक लिया। गाड़ी रुकने पर अधिकांश यात्री कोच से नीचे पटरी पर उतर गये। इस बीच अशोक अपने दो वर्षीय पुत्र आयुष को लेकर नीचे उतर गया। ट्रेन चलते ही सभी यात्री कोच में चढ़ने लगे। यह देख अशोक ने अपने दो वर्षीय पुत्र आयुष को चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर आयुष कोच से गिरकर घायल हो गया। यह देख चालक यात्रियों ने गाड़ी को रोक लिया। सूचना पर तत्काल बच्चे को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस को बुलाकर बच्चे को स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया। इस कारण गाड़ी करीब 15 मिनट देरी से रवाना हो सकी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें