फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रीय मलेरिया दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय मलेरिया दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय मलेरिया दिवस पर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गरुड़ के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने लोगों से मलेरिया से बचाव के लिए आसपास सफाई रखने को कहा। बीमार होने की दशा में तत्काल...

राष्ट्रीय मलेरिया दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय मलेरिया दिवस पर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गरुड़ के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने लोगों से मलेरिया से बचाव के लिए आसपास सफाई रखने को कहा। बीमार होने की दशा में तत्काल डॉक्टरी जांच कराने को कहा।मंगलवार को प्रभारी प्रधानाचार्य विशन राम आर्या ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि गर्मी का सीजन आते ही मलेरिया की बीमारी होने लगती है, जिसका मुख्य कारण मच्छर हैं। उन्होंने कहा कि घर के आसपास गंदगी होने से मच्छर पैदा होते हैं। उनके काटने से मनुष्य मलेरिया से ग्रसित हो जाता है। बच्चों ने स्कूल से बाजार तक रैली निकाली। उन्होंने प्रेरणादायी नारे लगाकर लोगों को मलेरिया से बचाव करने को कहा। उन्होंने अपने घर, गांव और नगर को स्वच्छ रखने में योगदान देने की अपील की। इस मौके पर खलीक उर रहमान, दीवान सिंह पछाई आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें