फोटो गैलरी

Hindi Newsजागरूक लोगों की सोच से भागीरथी को मिला नया जीवन: डीएम

जागरूक लोगों की सोच से भागीरथी को मिला नया जीवन: डीएम

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि नगर के जागरूक लोगों की सोच से भागीरथी अपने मूल रुप में लौटने लगी है। उन्होंने कहा कि मीट मार्केट से सरयू नदी तक बांकी बच्चे हिस्से को नगरपालिका द्वारा साफ कराया जाएगा।...

जागरूक लोगों की सोच से भागीरथी को मिला नया जीवन: डीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि नगर के जागरूक लोगों की सोच से भागीरथी अपने मूल रुप में लौटने लगी है। उन्होंने कहा कि मीट मार्केट से सरयू नदी तक बांकी बच्चे हिस्से को नगरपालिका द्वारा साफ कराया जाएगा। उन्होंने कोर टीम से अन्य नदियों में भी सफाई अभियान चलाने को कहा। रविवार को पवित्र भागीरथी अभियान के आठवें चरण में नगर से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने लोगों से नदी की पवित्रता बनाए रखने में सहयोग देने को कहा।

ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल ने कोर टीम के प्रयास की सराहना की। रविवार को ग्राम्य ऑफिस से नीचे की ओर सफाई की गई। कोर टीम के साथ पतंजलि परिवार, महिलाओं और बच्चों ने योगदान दिया। नदी के 70 प्रतिशत से अधिक हिस्से को आठ चरणों के बाद साफ कर लिया गया है। इस मौके पर चंचला पाठक, नीमा पांडे, कमला नगरकोटी, प्रेम चंद्र पांडे, गंगा रौतेला, तनु जोशी, कमला, आलोक पांडे, भीम सिंह कोरंगा, भैरव पांडे, जेसी पांडे, भूपेंद्र जोशी, भूपेश कनवाल, हरीश दफौटी, गणेश दत्त कांडपाल, प्रवीण दफौटी सहित स्थानीय लोग और बच्चों ने भी भागीदारी की। पतंजलि परिवार का योगदान अहम

स्वच्छता अभियान में पतंजलि परिवार की भूमिका अहम है। सह युवा प्रभारी महिपाल भरड़ा ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने को प्रेरित किया। उन्होंने अधिकाधिक लोगों को अभियान से जुड़ने को भी कहा। शराब मुक्त भारत का नारा भी गूंजा

डीएम की मौजूदगी में पतंजलि परिवार की महिलाओं ने स्वच्छता के दौरान शराबबंदी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने स्वच्छ भारत, शराब मुक्त भारत और भारत माता की जय के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि वातावरण की सफाई के साथ समाज को भी स्वच्छ बनाना होगा, इसके लिए शराबबंद होनी जरूरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें