फोटो गैलरी

Hindi Newsकनस्यारी नहर जीर्णशीण होने से 40 हेक्टेयर भूमि पड़ी बंजर

कनस्यारी नहर जीर्णशीण होने से 40 हेक्टेयर भूमि पड़ी बंजर

बागेश्वर में कनस्यारी नहर जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गई है। करीब 40 हेक्टेयर सिंचित भूमि बंजर पड़ने के कगार पर है। किसान मायूस हैं। उन्होंने सिंचाई नहर दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।...

कनस्यारी नहर जीर्णशीण होने से 40 हेक्टेयर भूमि पड़ी बंजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर में कनस्यारी नहर जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गई है। करीब 40 हेक्टेयर सिंचित भूमि बंजर पड़ने के कगार पर है। किसान मायूस हैं। उन्होंने सिंचाई नहर दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पांच किमी लंबी कनस्यारी नहर टूट गई है। इस नहर से पन्याली, बंड, कनस्यारी, कुमरौड़ा धुपसेरा आदि में करीब 40 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती थी। धुपसेरा से आगे नहर पूरी तरह बंद हो गई है।

किसान तारा दत्त जोशी, शंकर लाल, रणजीत सिंह, गोविंद राम, लछम सिंह आदि ने बताया कि नहर की दशा सुधारने के लिए कई बार सिंचाई विभाग की चौखट खटखटा दी है। लेकिन विभाग के आला अफसरों की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द से जल्द सिंचाई नहर की मरम्मत नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि सिंचाई विभाग नहर की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें