फोटो गैलरी

Hindi Newsजूनियर हाईस्कूलों का संचालन अलग से करे सरकार

जूनियर हाईस्कूलों का संचालन अलग से करे सरकार

जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों ने जूहा विद्यालयों का अलग संचालन करने की मांग की। उन्होंने राजूहा में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पदों पर जल्द पदोन्नति करने और उच्चीकृत विद्यालयों में बेसिक शिक्षा के...

जूनियर हाईस्कूलों का संचालन अलग से करे सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों ने जूहा विद्यालयों का अलग संचालन करने की मांग की। उन्होंने राजूहा में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पदों पर जल्द पदोन्नति करने और उच्चीकृत विद्यालयों में बेसिक शिक्षा के पदों पर पदोन्नति करने को कहा। गरुड़ के राम मंदिर में जूहा शिक्षक संगठन की बैठक भुवन चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने संगठन की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नए प्रांतीयकरण स्कूलों के अध्यापकों की पूर्व की सेवा को उनके राजयकीयकरण के पश्चात की सेवा विरतण के साथ जोड़ने और वरिष्ठता का नियमानुसार निर्धारण करने को कहा। उन्होंने छठे वेतन समिति से देय 17140 का लाभ सभी अध्यापकों को नहीं देने पर अदालत जाने की बात भी कही। उन्होंने एसएसए के स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह वेतन देने को कहा। बैठक में शिक्षकों की आयकर से संबंधित समस्या के समाधान के लिए अदालत की शरण लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। इस मौके पर लक्ष्मण पुरी, कमला परिहार, दीप चंद्र पांडे सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें