फोटो गैलरी

Hindi Newsमदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा से 762 छात्र रहे गायब

मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा से 762 छात्र रहे गायब

मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल की परीक्षा मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। परीक्षा में सख्ती के चलते दोनों पालियों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं गायब...

मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा से 762 छात्र रहे गायब
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Apr 2017 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल की परीक्षा मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। परीक्षा में सख्ती के चलते दोनों पालियों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं गायब रहे। सचल दलों ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्हें कोई छात्र अनुचित सामग्री का प्रयोग करते हुए नहीं मिला।

सवेरे पहली पाली में सात केंद्रों पर परीक्षा को शुरू कराया गया। नकल को रोकने के लिए हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। पहली पाली में कुल 1749 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1228 छात्र उपस्थित हुए। 521 छात्र गैरहाजिर रहे। मुंशी मौलवी की परीक्षा में जनता कालेज में 334 में 240, एसपी कालेज में 301 में 206, फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल में 265 में 203, नेहरू इंटर कालेज कोरोकुइयां में में 257 में 257 में 177, पुवायां इंटर कालेज पुवायां में 193 में 126, काकोरी शहीद इंटर कालेज जलालाबाद में 158 में 113 व एलबीजेपी इंटर कालेज में 241 में 163 छात्र उपस्थित हुए। दूसरी पाली में जनता कालेज में 118, एसपी कालेज में 196, फातिमा स्कूल में 94, नेहरू कालेज में 85, एलबीजेपी कालेज में 85 छात्रों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिनेश पाल शर्मा व इकबाल हसन उर्फ फूल मियां ने निरीक्षण किया। दोनों पालियों में कोई नकलची हत्थे नहीं चढ़ा।

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक बने कक्ष निरीक्षक

परीक्षा को देखते हुए काफी सख्ती बरती गई है। कक्ष निरीक्षकों के रूप में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को ड्यूटी दी गई। वहीं हर सेंटर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। जिससे नकलविहीन परीक्षा को कराया जा सके। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी तैनात रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें